Ravi Bishnoi

IND vs WI: भारतीय स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंटरनेशनल डेब्यू किया है। मैच से पहले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रवि को भारतीय टीम की कैप दी है। लेकिन रवि ने पहले इंटरनेशनल मैच में हड़बड़ाहट के चलते बड़ी गलती कर दी है। जिसके चलते उन्हें कैप देने वाले गेंदबाज चहल (Yuzvendra Chahal) का बड़ा नुकसान हो गया।

Ravi Bishnoi ने कर दी बड़ी गलती

वेस्टइंडीज की पारी के दौरान युजवेंद्र चहल अपनी पारी का पहला ओवर डालने आए थे। उन्होंने अपने ओवर की पहली गेंद पर ही निकोलस पूरन को बड़ा शॉट खेलने पर मजबूर कर दिया था। निकोलस ने बड़ा शॉट खेला और गेंद हवा में लॉग ऑन की ओर ऊंची उठ गई। उस पोजीशन पर अपना पहला मैच खले रहे रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) फील्डिंग कर रहे थे। बिश्नोई ने कैच तो लपक लिया, लेकिन कैच लपकते हुए रवि का पैर बाउन्ड्री लाइन पर छू गया। लिहाजा आउट होने के बजाय पूरन को छक्का मिल गया।

शानदार कर रहे हैं गेंदबाजी

Ravi Bishnoi got his debut cap in T20 against West Indies

भले ही रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ने के दौरान गलती कर दी हो। लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विंडीज बल्लेबाजों को खास परेशान किया हुआ है। डैब्यू मैच में रवि ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर सभी का दिल जीत लिया है। रवि (Ravi Bishnoi) ने अपनी फिरकी जाल में रोस्टन चेज और रोवमन पोवेल को एक ही ओवर में चलता किया है।

हालांकि शुरुआत में अपनी गेंदबाजी में भी हड़बड़ाहट देखी गई, उन्होंने पहले ओवर में 2 वाइड गेंद डाली थी। लेकिन दूसरे ओवर के बाद से रवि ने अपनी लय हासिल कर ली है। इस मैच में रवि ने अपने कोटे के 4 ओवर में 4.20 के अविश्वसनीय इकॉनोमी रेट के साथ सिर्फ 17 रन दिए और 4 विकेट हासिल कर लिए हैं।