IPL 2022
IPL 2022: Natasa Stankovic

गुजरात टाइटन्स के घातक ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको हैरत मे डाल दिया. उन्होंने विनिंग छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की जा रही है. वहीं हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने राशिद खान की बल्लेबाजी का जमकर लुफ्त उठाया. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस विडियो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं.

हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने किया गजब का सेलिब्रेशन

राशिद खान (Rashid Khan) ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. राशिद खान ने जैसे ही विनिंग छक्का लगाया, स्टेडियम में मौजूद हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) खुशी के मारे उछल पड़ीं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

इस मुकाबले में अंत तक रोमांच देखने को मिला. गुजरात टाइंटस की टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है. जिसकी तारीफ हर किसी की जुबान है. इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को मैच जिता रहे हैं.

रोमांचक मुकाबले में थमी लोगों की धड़कन

rashid khan
Rashid Khan

आईपीएल का 40वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइंटस के बीच खेला. हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य रखा.. जिसे बनाना आसान नहीं था. लेकिन, गुजरात टाइंटस ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर ली. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में लोगों कि सांसे थम सी गई थीं.

गुजरात टाइटन्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी. राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे. जिन्होंने मन बना रखा था टीम को जीत दिलाकर ही सांस लेंगे. वह ऐसा करने में सफल भी हुए. तेवतिया ने मार्को जैनसेन की पहली गेंद पर छ्क्का जड़ दिया दूसरी गेंद पर सिंगल ले लिया. मैच का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता चला जा रहा था. इस ओवर की चोथी गेंद डॉट देखने को मिली. जिसके बाद मैदान में सन्नाटा छा गया.

लेकिन, घातक ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) कहां, हार मानने वाले थे. उन्होंने भी कसम खा रखी थी मैच तो हम जीतेंगे. चाहें कुछ भी हो जाए. उन्होंने मार्को यान्सन की आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर गुजरात टाइटन्स को यादगार जीत दिलाई. जिसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी खुशी के मारे मैदान की ओर दौड़ पड़े और सेलिब्रेट करते हुए राशिद का अभिनंदन किया.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...