IPL 11- वार्नर के न होने से भी कोई प्रेशर नहीं, राशिद मैच खेलने को हैं बेहद उत्सुक

आगामी सात अप्रैल से शरू हो रहे आईपीएल (सीजन 11) को लेकर जितनी उत्सुकता आपके अन्दर है उससे कही ज्यादा इस लीग में खेलने वाले खिलाडियों के अन्दर है. इसे साबित किया है अफगानी स्पिनर राशिद खान ने. राशिद इस सीजन भी सनराइजर्स हैदराबाद की तरह से खेलेंगे. कप्तान वार्नर के बाहर हो जाने से हैदराबाद की थोड़ी मुश्किलें जरूर बढ़ी हैं लेकिन खिलाडियों के मानसिकता पर कुछ खास असर नहीं दिखा रहा है.

दरअसल, राशिद खान ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि वे आईपीएल खेलने के लिए कितने उत्सुक हैं. राशिद ने ट्वीट करते हुए लिखा,

‘मैं खुद को रोक नहीं पा रहा हूं, ऑरेंज वर्दी पहनने को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. अब वक़्त आ गया है ऑरेंज ड्रेस में आने का. टिकट खरीद लीजिये, आइये हमें सपोर्ट करने. पिछला साल शानदार रहा, इस बार भी यही उम्मीद है.’

बता दें, हैदराबाद के नियमित कप्तान डेविड वार्नर बॉल टेंपरिंग करे आरोप में फंसने के बाद आईपीएल से बाहर हो गए हैं . उनकी जगह टीम की जिम्मेदारी न्‍यूजीलैंड के केन विलियमसन के कंधो पर है. जिन्हें अभी हाल ही में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.

गौरतलब है कि बॉल टैम्‍परिंग विवाद के कारण वॉर्नर ने सनराइजर्स टीम की कप्‍तानी से इस्‍तीफा दे दिया था. बाद में टैम्‍परिंग विवाद को लेकर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (सीए) ने वॉर्नर और स्‍टीव स्मिथ पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगा दिया. बीसीसीआई ने इन दोनों ही खिलाड़ि‍यों को आईपीएल-2018 से बाहर कर दिया है. स्मिथ आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम का हिस्‍सा थे.

वार्नर के न होने से हैदराबाद का सफ़र आसन नहीं होगा लेकिन राशिद ने पिछले सीजन में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को खूब नचाया था. इस सीजन भी टीम को राशिद से बहु उम्मीदें होंगी

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,