ranji trophy 2022
Ranji Trophy2022, New Schedule

रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy) के नॉक आउट मुकाबलों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आखिरकार रणजी ट्रॉफी के नॉक आउट मैचों पर स्थिति साफ हो गई है. बता दें कि नॉक आउट मैचों के लिए बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी किया है. रणजी ट्रॉफी के लीग मुकाबले IPL के शुरू होने से पहले खेले गए थे. बीसीसीआई ने कहा था कि नॉकआउट आईपीएल के बाद खेले जाएंगे.

Ranji Trophy: बीसीसीआई ने जारी किया नया शेड्यूल

Ranji Trophy 2022 playoff round

बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy) का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. क्वार्टर फाइनल के मैच  6 जून से 10 जून तक खेले जाएंगे और सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत 12 जून की बजाय 14 से होगी. फाइनल मुकाबला 22 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि पुराने शेड्यूल के अनुसार नॉक आउट के मुकाबले 4 जून से शुरू होने थे. ऐसे में BCCI ने सभी राज्यों के क्रिकेट बोर्ड को इस बात की जानकारी उपलब्ध करा दी है.

क्वार्टर फाइनल के मैच, 6 जून से 10 जून के बीच होंगे

BCCI ने जारी किया रणजी ट्रॉफी के नॉक आउट मैचों का नया शेड्यूल, जानिए इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स

पहला क्वार्टर फाइनल- बंगाल बनाम झारखंड
दूसरा क्वार्टर फाइनल- मुंबई बनाम उत्तराखंड
तीसरा क्वार्टर फाइनल- कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश
चौथा क्वार्टर फाइनल- पंजाब बनाम मध्य प्रदेश

सेमीफाइनल 14 जून से 18 जून के बीच होंगे.

फाइनल मैच 22 जून से 26 जून के बीच खेला जाएगा.

नॉक आउट में ये टीमें पहुंची

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बंगाल, झारखंड, मुंबई, उत्तराखंड, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश की टीम नॉक आउट मैचों में पहुंची है. आईपीएल के मौजूदा सीजन से पहले रणजी ट्रॉफी के लीग मैच खेले जा चुके हैं.

खिलाड़ियों का होगा RT-PCR टेस्ट

ranji trophy

बीसीसीआई कोरोना के दौर में कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है. अब नए शेड्यूल के साथ BCCI के अनुसार सभी मैच बायो बबल में होंगे, खिलाड़ियों के लिए राहत की बात यह कि उन्हें क्वारंटीन में नहीं रहना होगा. लेकिन कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों का RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा. हालांकि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर खिलाड़ी सीधे अपनी टीम के साथ जुड़ पाएंगे. वही फैंस यह मैच मैदान में नहीं देख पाए. क्योंकि दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं होगी.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...