Ranji Trophy jharkhand 880 Runs against Nagaland kushagra virat and nadeem
Ranji Trophy jharkhand 880 Runs against Nagaland kushagra virat and nadeem

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में इन दिनों युवाओं का लगातार दमखम देखने को मिल रहा है. कोई दोहरा शतक जड़कर छाया हुआ तो तो कोई शतकीय पारी खेलकर फैंस और दिग्गजों के बीच चर्चा में है. इस बीच टीमों का स्कोर भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. झारखंड और नागालैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. इस रणजी ट्रॉफी मुकाबले (Ranji Trophy-2022) में झारखंड ने नागालैंड के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए 880 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है.

झारखंड ने नागालैंड के खिलाफ खड़ा कर दिया 880 रन का विशाल स्कोर

Jharkhand scored 880 runs against Nagaland

दरअसल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इस प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड की ओर से खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाग्र ने दोहरा शतक जड़ा. वहीं विराट सिंह और शाहबाज नदीम ने भी शतकीय पारी खेली. नदीम दोहरे शतक (177) से चूक गए. झारखंड ने पारी में 203.4 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए  1222 गेंदें खेली. इस मैच में झारखंड की कमान सौरभ तिवारी के हाथो में हैं. वहीं पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ विराट सिंह ने टीम की मेजबानी की थी.

भारत के लिए 3 वनडे मैच में शिरकत कर चुके सौरभ तिवारी की कप्तानी वाली झारखंड टीम के बल्लेबाजों ने तीसरे दिन पहली पारी में 880 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इस टूर्नामेंट का ये सबसे बड़ा और चौथा स्कोर है. झारखंड ने 9 विकेट पर 769 रन से आगे खेलना शुरू किया था. इस पारी में शाहबाज नदीम 123 और 11वें नबंर के खिलाड़ी राहुल शुक्ला के बल्ले से 29 रन की पारी निकली थी. टीम ने पारी घोषित करने का कोई इरादा नहीं दिखाया और उसकी अंतिम जोड़ी ने 191 रन (323 गेंद में) की साझेदारी की.

झारखंड से पहले ये 3 टीम बना चुकी हैं टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर

Highest score in Ranji Trophy

बाएं हाथ के स्पिनर नदीम ने अब तक अपने करियर की बेस्ट 177 रन की पारी खेली है. इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. वहीं शुक्ला ने 149 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 85 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके जड़े. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सबसे बड़ा स्कोर झारखंड से पहले हैदराबाद टीम ने 6 विकेट पर 944 रन बनाए थे. ये मुकाबल 1993-94 के बीच खेला गया था.

वहीं होल्कर ने 8 विकेट पर 912 रन 1945-46 में बनाए थे. जबकि तमिलनाडु टीम ने 6 विकेट पर 912 रन 1988-89 में बनाए थे. झारखंड के लिए अंतिम विकेट के लिए 191 रन पार्टनरशिप हुई. विरोधी टीम के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण की वजह से झारखंड इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. बाएं हाथ के स्पिनर इम्लिवती लेमतुर ने अपनी स्पेल में 179 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं आखिर में नदीम को रिवर्स स्वीप की कोशिश में lbw होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा.

झारखंड क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के है करीब

Jharkhand is close to reaching the quarterfinals

इस विशाल स्कोर के जवाब में उतरी नागालैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 130 रन बना लिए थे. फिलहाल 5 दिन के इस मुंकाबले में सिर्फ का ही खेल बचा हुआ है और नागालैंड टीम बेहद कमजोर स्थिति में दिखाई दे रही है. वहीं झारखंड जून में होने वाले रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल (Ranji Trophy Quarterfinals) में पहुंचने के काफी करीब है. इस समय क्रीज पर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज चेतन बिष्ट 46 रन बनाकर दूसरे छोर पर अबू नेचिम 13 रन बनाकर जमे हुए हैं.