IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने किए 2 बड़े बदलाव, बेन स्टोक्स और बटलर की जगह इन 2 खिलाड़ियों की टीम में एंट्री

IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत में अब सिर्फ कुछ वक्त बाकी रह गया है. लेकिन, उससे पहले फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों के तौर पर लगातार झटके लग रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan royals) टीम के दो अहम क्रिकेटरों ने दूसरे सत्र में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. जिसके बाद टीम ने 2 नए खिलाड़ियों को उनकी जगह शामिल किया है. क्या है पूरी खबर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए….

बटलर और स्टोक्स की जगह शामिल किए गए ये 2 खिलाड़ी

Rajsthan royals

दरअसल इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. इस खबर का खुलासा होने के बाद फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) और सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (Evin Lewis) पर दांव खेला है.

इन दोनों क्रिकेटरों को बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोस बटलर (Jos Buttler) की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan royals) में शामिल किया गया है. इंग्लैंड के दोनों खिलाड़ियों ने निजी कारणों के चलते इस टूर्नामेंट के दूसरे सत्र के लिए यूएई नहीं जा रहे हैं. स्टोक्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से भी अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक लिया है. उनका कहना है कि, वो मानसिक दबाव से पीड़ित हैं.

ऐसा है लुईस का क्रिकेट करियर

 

बात करें जोस बटलर की तो वो दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. इसलिए आईपीएल 2021 के दूसरे राउंड का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan royals) में शामिल किए गए इविन लुईस (Evin Lewis) इससे पहले भी साल 2018 और 2019 में मुंबई इंडियंस की तरफ से इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. उन्होंने अबतक 16 आईपीएल मैचों में 26.87 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 430 रन बनाए हैं.

इस पारी में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. उन्होंने इसी लीग में कुल 26 छक्के और 36 चौके लगाए हैं. इविन लुईस टी20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. अब तक 174 टी20 मैच में 30.83 की औसत से उन्होंने कुल 4934 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 143 से ज्यादा का रहा है.

पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं थॉमस

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने किए 2 बड़े बदलाव, बेन स्टोक्स और बटलर की जगह इन 2 खिलाड़ियों की टीम में एंट्री

लुईस टी20 फॉर्मेट में 4 शतक और 34 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्हें लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए भी काफी जाना जाता है. इस समय लुईस कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2021 में खेल रहे हैं. अब तक 3 मैचों में उन्होंने 98 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट उनके बल्ले से 9 चौके और 9 छक्के निकले हैं. यानी उन्होंने 98 में से 90 रन सिर्फ छक्के-चौकों से बनाए हैं.

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने किए 2 बड़े बदलाव, बेन स्टोक्स और बटलर की जगह इन 2 खिलाड़ियों की टीम में एंट्री

इसके अलावा बात करें ओशाने थॉमस को तो उन्हें बेन स्टोक्स की जगह राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan royals) की टीम में शामिल किया है. गया है. इससे पहले भी थॉमस इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2019 में 4 मैचों में उन्होंने 5 विकेट झटके थे. ओशाने थॉमस ने वेस्टइंडीज के लिए 20 वनडे मैचों खेले हैं और कुल 27 विकेट चटकाए हैं. वहीं 17 टी20 मुकाबले में उन्होंने 19 विकेट हासिल किए हैं.