Rajeev shukla said 'Matter with police, we have nothing to do with it"
Firstpost

आईपीएल खत्म हो गया है लेकिन अब एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमे बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान के भाई अरबाज का नाम सट्टेबाजी में शामिल है. इसको लेकर अब राजीव शुक्ला ने अपनी प्रतिर्किया देते हुए बेहद हैरान करने वाली बात कही है और उन्होंने इस मामले से किनारा कर लिया. दरअसल शुक्रवार को ठाणे पुलिस ने अरबाज खान को सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था. 

तो वहीं अब इस मामले को लेकर जब आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बहुत ही दिलचस्प अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी.

Bhaijaan brother Arbaj khan summoned by thane police in Ipl Betting Scam
Indian Express

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज आईपीएल सट्टेबाजी की वजह से काफी चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल आईपीएल तो खत्म हो गया है लेकिन इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और उसकी वजह है सट्टेबाजी. जी हां हाल ही में मुंबई के सबसे बड़े बुकि सोनू जलान को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके बाद इस मामले में अरबाज खान का भी नाम सामने आ गया. अरबाज ने आईपीएल में सट्टेबाजी मामले में हुई पूछताछ में कबूल किया की वह इसमें  शामिल थे. तो अब इस मेल को लेकर आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला से पूछा गया तो उनका बहुत ही सीधा जवाब था.

Rajeev shukla said 'Matter with police, we have nothing to do with it"
Firstpost

राजीव शुक्ला ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह मामला पुलिस का है और हमे इसको लेकर कुछ नहीं करने की जरुरत है.” गौरतलब है कि, आईपीएल में सट्टेबाजी कोई नई बात नहीं है लेकिन यह बेहद हैरान करने वाला है की एक सुपरस्टार का भाई इस मामले में शामिल हुआ है. राजीव शुक्ला इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और उन्होंने किनारा कर लिया.

Bhaijaan brother Arbaj khan summoned by thane police in Ipl Betting Scam
NorthEast Today

जाहिर सी बात है कि, इसमें राजीव शुक्ला कोई भी कदम नहीं उठा सकते हैं. वह आईपीएल के कमिश्नर है और ऐसे में उनका इससे कोई वास्ता नहीं. अब इस मामले में पुलिस ही देखरेख करेगी और देखना होगा की वह इसमें क्या कार्यवाई करते हैं. वहीं यह भी देखना दिलचस्प होगा की इस मामले को लेकर सलमान की क्या प्रतिक्रिया आती है.

NISHANT

खेल पत्रकार