टीम चयन में धोखाधड़ी चयनकर्ता ने इस खिलाड़ी से कहा लड़की का इंतजाम करो मिल जायेगी टीम में जगह

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला के मौजूदा कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद अकरम सैफी पर उत्तरप्रदेश क्रिकेटर ने गंभीर आरोप लगाए है। आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से अकरम राजीव के लिए काम कर रहा है।

टीम चयन में धोखाधड़ी चयनकर्ता ने इस खिलाड़ी से कहा लड़की का इंतजाम करो मिल जायेगी टीम में जगह
Pic credit: Indian express

उत्तरप्रदेश क्रिकेटर राहुल शर्मा ने न्यूज 1 के शो के दौरान इन आरोपों का खुलासा किया। उसने बताया कि अकरम खिलाड़ियों को टीम में जगह देने के लिए पैसे और लड़कियों की मांग करता है।

शो के दौरान एक रिकॉर्डिंग सुनाई गई जिसमें अकरम राहुल से साफ लड़की की मांग करता दिख रहा है। वह कहता है अगर तुम्हें टीम में जगह चाहिए, तो दिल्ली के फाइव स्टार होटल में लड़की भेज दो।

Bolllywood producer summoned by thane police in IPL beting case
Deccan chronicle

शो पर और भी खिलाड़ियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अकरम टीम में जगह देने के नाम पर पैसे की डिमांड करता है। राहुल ने यहाँ तक बताया कि अकरम खिकड़ियों को नकली ऐज सर्टिफिकेट भी देता है, ताकि वो बीसीसीआई के अलग-अलग ऐज ग्रुप में हिस्सा ले सके।

कुछ ही दिन पहले महिला क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर पर जाली सर्टिफिकेट का आरोप लगा था। जहा एक तरफ क्रिकेट विश्व भर में भारत की एक अलग पहचान बना रहा है, वहीं दूजी तरफ ऐसे मामले सामने आना दुखद है।

Rajeev shukla said 'Matter with police, we have nothing to do with it"
Firstpost

अकरम से इस बारे में पूछा गया तो उसका कहना था कि

“यह सब षड़यंत्र का हिस्सा मुझे और मैं जिनके लिए काम करता हूँ, उन्हें फंसाने की कोशिश है। यह कुछ 15 लोग है जो ऐसा कर रहे है। मेरा इन मामलों से कोई लेना देना नहीं । बल्कि राहुल ने खुद मुझे लड़की भेजने की बात कही थी। वैसे भी जब यह मामला 2015 का है, तो 2018 में क्यों उठाया जा रहा। आपको बता दे कि चैनल पर उस रिकॉर्डिंग की तारीख नहीं बताई गई।”