Fans Praised rajat patidar After his Century in Ranji Trophy Final vs MI 2022

Rajat Patidar: मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई के खिलाफ पहली ही पारी में जोरदार पलटवार किया है. अब तक फाइनल में इस टीम की तरफ से तीन बल्लेबाज शतक ठोक चुके हैं. इस समय क्रीज पर रजत पाटीदार अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच रहे हैं.

शनिवार को चौथे दिन एमपी ने अपनी स्थिति को पाटीदार के शतक की बदौलत और भी ज्यादा मजबूत कर ली है. इस मुकाबले में पाटीदार (Rajat Patidar) ने 163 गेंदों का सामना करते हुए शानदार सेंचुरी लगाई है. उनकी इस पारी की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है.

Rajat Patidar रणजी के फाइनल में बल्ले से मचाया कहर

 Fans Praised rajat patidar After his Century

दरअसल रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल में मध्यप्रदेश और मुंबई टीम का आमना-सामना हुआ है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 10 विकेट खोकर सरफराज की शतकीय पारी की बौदलत 374 रन बनाए थे. जिसके जवाब में उतरी मध्यप्रदेश की शुरूआत बेहद शानदार रही. हिमांशु मंत्री भले ही बड़ी पारी (31) पारी खेलने से चूक गए. लेकिन सलामी बल्लेबाज यश दुबे और शुभम शर्मा की शतकीय पारियों के बाद रजत पाटीदार ने भी शतक जड़ दिया है.

बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ फाइनल में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) मध्यप्रदेश की ओर से शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रजत ने 163 गेंदों का सामना करते हुए ये शतक जड़ा है. उनकी इस पारी के फैंस भी कायल हो गए हैं और युवा बल्लेबाज की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं. चौथे दिन लंच होने तक 195 गेंदों पर 120 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Rajat Patidar की शतकीय पारी पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं