Raj Angad Bawa

IPL 2022 की मेगा निलामी में ऑलराउंडर राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) को 2 करोड़ में पंजाब  किंग्स (PUNJAB KINGS) ने खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.  15वें सीजन में राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) को खेलते हुए देखा जा सकता है. इन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में काफी बड़ी भूमिका निभाई थी.

राज अंगद बावा को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा

Raj Angad Bawa

भारतीय अंडर-19 टीम के लराउंडर राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) को 2 करोड़ में पंजाब ने खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस साल वो पंजाब टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. भारत की युवा टीम एक बार फिर अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) विजेता बन चुकी है.

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम (India U19 Team) ने इंग्लैंड (England U19 Team) को 4 विकेट से मात देकर यह ट्रॉफी जीती थी. भारत की इस जीत में ऑलराउंडर राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) की बड़ी भूमिका रही थी.

आईपीएल में भी खेलेंगे विस्फोटक पारी

अंडर-19 WC में चमकने वाले राज बावा बने करोड़पति, बड़ी रकम के साथ इस टीम में हुए शामिल

ऑलराउंडर राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) ने इस वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में युगांडा के खिलाफ 108 गेंद पर नाबाद 162 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने यूगांडा को 326 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया था. राज बावा की यह पारी U-19 वर्ल्ड कप में किसी भारतीय द्वारा खेली गई . इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था.

धवन ने 2004 में ढाका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 155 रन की पारी खेली थी. उम्मीद है कि इस साल अपने बेहतर प्रर्दशन से IPL 2022 में विस्फोटक पारी खेलेंगे.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...