महेला जयवर्धने को अंडर-19 टीम का कोच बनाने के लिए मनाने की कर रहे हैं कोशिश: अरविंद डी सिल्वा

राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है। भारत और श्रीलंका के बीच 3-3 मैचों की वनडे व T20I सीरीज खेली जाएगी। इस बात से सभी परिचित हैं कि आज भारत के पास जो इतना बड़ा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का पूल है, उसमें Rahul Dravid  का बड़ा योगदान रहा है। अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान अरविंद डी सिल्वा का कहना है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को दिग्गज महेला जयवर्धने को अंडर-19 टीम की कोचिंग के लिए मनाना चाहिए।

जयवर्धने को अंडर-19 की कोचिंग के लिए मना रहा श्रीलंका

Rahul Dravid

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने भारत को तमाम प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी दिए हैं, जो आज भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। Rahul Dravid ने इंडिया ‘ए’ व अंडर-19 टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि वह अब एनसीए प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं। अब अरविंद डी सिल्वा ने खुलासा किया है कि वह भी दिग्गज महेला जयवर्धने को काफी वक्त से अंडर-19 टीम की कोचिंग के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। डी सिल्वा ने सोनी स्पोर्ट्स पर मीडिया सत्र के दौरान कहा,

“ठीक है, मुझे लगता है कि जब उन्हें अंडर -19 कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, तो मुझे लगा कि भारत ने अच्छा काम किया है। श्रीलंका लंबे समय से महेला जयवर्धने को अंडर -19 की नौकरी लेने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैं ऐसा करने में सफल नहीं हो सका।”

राहुल द्रविड अनुशासित व्यक्ति हैं

अरविंद डी सिल्वा का मानना है कि अंडर-19 लेवल पर युवा खिलाड़ियों की नींव रखी जाती है। उन्होंने Rahul Dravid को अनुशासित बताते हुए कहा,

“मुझे लगता है कि यह वह जगह है जहां नींव रखी जाती है और यदि आप अंडर -19 स्तर पर अच्छी नींव रखते हैं, तो वहां से वास्तव में आगे बढ़ना आसान हो जाता है। यहीं से मुझे लगता है कि आप खिलाड़ियों के साथ नॉलेज बांटने में सक्षम होंगे। यही वह जगह है जहां आप वास्तव में खुद को व्यक्त कर सकते हैं, एक बार जब आप राहुल जैसे किसी व्यक्ति के साथ नींव रखते हैं, तो आप सभी जानते हैं कि वह बहुत अनुशासित व्यक्ति है। अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि उनका कोच हीरो के रूप में हो। यह केवल क्रिकेट का हिस्सा नहीं है, बल्कि इस व्यक्ति में क्रिकेट के अलावा भी बहुत कुछ है।”

श्रीलंका ने घोषित कर दी है 25 सदस्यीय टीम

Rahul Dravid

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ होने वाली आगामी सीमित ओवर सीरीज के लिए 25 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। कुसल परेरा को कप्तानी पद से हटाकर टीम की कमान दासुन शनाका को कप्तान नियुक्त किया है और धनंजय डी सिल्वा को उपकप्तान बनाया है। यहां देखें पूरा स्क्वाड:-

श्रीलंका टीम (अनुमोदन के अधीन): दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), कुसल जनीथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, पथुम निस्सांका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, दुष्मंथा चमीरा, इसुरु उदाना, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, लक्ष्मण संदाकन, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविक्रमा, आशेन बंडारा, लाहिरु उदारा, मिनोड भानुका, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिता और भानुका राजपक्षे।