Rahkeem Cornwall scored double century in T20 Cricket

वेस्टइंडीज टीम के वजनदार खिलाड़ियों में शामिल रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने एक बार फिर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया है. साल 2019 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने अपने वजन को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब तक उन्हें अपने देश के लिए सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. लेकिन वेस्टइंडीज के टी20 लीग और घरेलू क्रिकेट में अक्सर उन्हें (Rahkeem Cornwall) खेलते हुए देखा जाता है और हाल ही में उन्होंने 20 ओवर के प्रारूप में दोहरा शतक जड़कर तहलका मचा दिया है.

अमेरिका में खेली जा रही लीग में कॉर्नवाल के नाम का आया तूफान

Rahkeem Cornwall scored double century in T20

दरअसल अमेरिका में जारी अटलांटा ओपन टी20 लीग में बुधवार को एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिला. जब वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज ने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. इस दौरान रहकीम ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टी20 जैसे फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ दिया.

5 अक्टूबर को अटलांटा फायर और स्क्वार ड्राइव टीम के बीच यह मुकबला खेला गया. इस मैच में अटलांटा फायर की ओर से खेलते हुए रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने दोहरा शतक लगाया. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे कॉर्नवाल ने महज 77 गेंदों में 205 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 17 चौके और 22 छक्के देखने को मिले. उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने सिर्फ 43 गेंद में भी शतक जड़ने का कारनामा किया था.