रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से पुरे किये 150 विकेट, दुसरे नम्बर पर है यह दिग्गज भारतीय

मई 2018 को ए बी डिविल्लिर्स ने सन्यास का एलान किया था। उनके सन्यास के बाद साउथ अफ्रीका टीम पेहली बार मैदान पर उतरी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका दौरे पर गई साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी दयनीय हुई है। श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 278 रनों से मात दे दी है।

पहले इनिंग्स से ही श्रीलंका मैच में पकड़ बना चुका था

रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से पुरे किये 150 विकेट, दुसरे नम्बर पर है यह दिग्गज भारतीय
Pic credit: Getty images

इस मुकाबले की चारो पारियां कम स्कोर्स के नाम रही। पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 287 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से करुणारत्ने ने 158 रनों की पारी खेली। वहीं साउथ अफ्रीका के तरफ से रबाडा ने 14 ओवरों में मात्र 50 रन दे 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के स्पिनर शम्सी के नाम 3 विकेट दर्ज हुए।

रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से पुरे किये 150 विकेट, दुसरे नम्बर पर है यह दिग्गज भारतीय
creadit: Getty Images

साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी मैं मात्र 126 रन बनाए । कप्तान डुप्लेसिस ने 49 रन की पारी खेली। श्रीलंकाई गेंदबाजो की बात की जाए तो दिलरूवान परेरा ने 4 और लकमल ने तीन विकेट अपने नाम किए।

रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से पुरे किये 150 विकेट, दुसरे नम्बर पर है यह दिग्गज भारतीय
Pic credit: Getty images

वहीं दूसरी पारी में श्रीलंका मात्र 190 रनों पर आल आउट हो गई। इस पारी में भी सबसे अधिक रन करुणारत्ने के बल्ले से निकले। इन्होंने 60 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के तरफ से स्पिनर महाराजा ने 4 और फिर रबाडा ने अपने नाम 3 विकेट किए।

रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से पुरे किये 150 विकेट, दुसरे नम्बर पर है यह दिग्गज भारतीय
Pic credit: Getty images

 

वहीं साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 351 रनों के पीछा करने उतरी। श्रीलंकाई गेंदबाजो के सामने साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज मात्र 73 रन ही बना पाए। पेरेरा ने इस इनिंग में भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किया। वहीं रंगना हेराथ ने भी 3 विकेट झटके।

साउथ अफ्रीका के रबाडा सबसे कम टेस्ट मैच में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से पुरे किये 150 विकेट, दुसरे नम्बर पर है यह दिग्गज भारतीय
Pic credit : Getty images

रबाडा ने दोनों परियां मिला श्रीलंका के कुल 7 विकेट झटके। ऐसा कर टेस्ट मैचों में सबसे जल्दी 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है रबाडा।