R Ashwin Soon To go England

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले इस मात्र टेस्ट मैच के लिए जल्दी ही टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। कोरोना की चपेट में आने के बाद अश्विन 16 जून को भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ इंग्लैंड जाने के लिए उड़ान नहीं भर पाए थे। लेकिन अब क्रिकबज के हवाले से जानकारी मिली है कि अश्विन अगले कुछ दिनों में इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाले हैं और वे 24 जून से शुरू होने वाले अभ्यास मैच का भी हिस्सा होंगे।

16 जून को कोरोना के चलते R Ashwin ने फ्लाइट की मिस

R Ashwin becomes third Indian bowler to pick 250 Test wickets at home- The New Indian Express

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और यूके में टीम प्रबंधन के सूत्रों ने क्रिकबज से पुष्टि की है कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) जल्द ही इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि इस दौरे के लिए चयनित किए गए कई खिलाड़ी 16 जून को ही इंग्लैंड रवाना हो चुके थे।

इसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, और रवींद्र जडेजा सहित और भी खिलाड़ी शामिल थे। अश्विन को भी इन्हीं खिलाड़ियों के साथ जाना था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें फ्लाइट मिस करनी पड़ी थी।

अगले 24 घंटे में इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं R Ashwin

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया पर कोरोनावायरस का अटैक, रविचंद्रन अश्विन पॉजिटिव पाए गए - ravichandran ashwin test Covid 19 positive England departure delayed team india ind vs eng test match tspo ...

गौरतलब है कि अश्विन (R Ashwin) के समय पर ठीक नहीं होने पर जयंत यादव को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया था। हरियाणा के इस स्पिनर को बैंगलोर में एनसीए में बुलाया गया था। हालाँकि, उस विकल्प को खारिज कर दिया गया है क्योंकि अश्विन पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों के भीतर ही अब अश्विन इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं। इसके बाद वे 24 जून को होने वाले अभ्यास मैच के लिए भी उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक् पुष्टि नहीं की जा सकती है।