KKRvsKXIP: आईपीएल 2020 के 46वे मैच के बाद इन खिलाड़ियों का है ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्ज़ा

आईपीएल के जारी सीजन का 46 वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता के बीच खेल गया, जिसमें पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज कर लिया। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 149 रन बनाए जिसके जवाब में उतरी पंजाब ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी क्रम में हम बात करेंगे आईपीएल में फिलहाल ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दावेदारी पेस करने वाले खिलाड़ियों के बारे में जो इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में राहुल नंबर वन

KKRvsKXIP: आईपीएल 2020 के 46वे मैच के बाद इन खिलाड़ियों का है ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्ज़ा

आईपीएल के मौजूदा सीजन ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदारों की बात करें तो पंजाब के कप्तान केएल राहुल 12 मैचों में 595 रन बनाकर अभी भी पहले स्थान पर काबिज है। दिल्ली के शिखर धवन 11 मैच में 471 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है, आरसीबी कप्तान विराट कोहली 11 मैचों में 415 रन बनाकर इस रेस में तीसरे स्थान पर है, चेन्नई के स्टार क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस  12 मैचों में 401 रन बनाकर ऑरेंज कैप के दावेदारों में चौथे स्थान पर एवं पंजाब के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 10 मैचों में 398 रन बनाकर पांचवें स्थान पर है।

सोमवार को कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान केएल राहुल ने 25 गेंद पर 28 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्होंने अपने ऑरेंज कैप के दावेदारी को और मजबूत कर लिया। केएल राहुल ने मैच के दौरान कुल 4 चौके लगाए हालांकि वह वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। हालांकि केएल राहुल को अगर इस साल ऑरेंज कैप जीतना है तो और बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

पर्पल कैप की रेस में रबाडा के करीब पहुचें शमी

KKRvsKXIP: आईपीएल 2020 के 46वे मैच के बाद इन खिलाड़ियों का है ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्ज़ा

अगर आईपीएल के मौजूदा सीजन पर्पल कैप के दावेदारों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा 11 मैचों में 23 विकेट झटककर अभी भी पहले स्थान पर काबिज हैं, वही किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी 12 मैचों में 20 विकेट झटककर अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर 12 मैचों में 17 विकेट झटक चुके हैं, वह इस रेस में तीसरे स्थान पर है। वही जसप्रीत बुमराह 11 मैच में 17 विकेट झटक कर चौथे स्थान पर एवं यूज़वेंद्र चहल पर्पल कैप की रेस में 11 मैचों में 16 विकेट झटककर पांचवें स्थान पर है।

सोमवार को खेले गए मुकाबले के दौरान मोहम्मद शमी ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 34 रन खर्च करके तीन बल्लेबाजों को आउट किया। शमी अगर इस सीजन ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहे तो वह कगिसो रबाडा को पीछे भी छोड़ सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हे शानदार प्रदर्शन करना होगा।

कल हो सकता है बड़ा बदलाव

KKRvsKXIP: आईपीएल 2020 के 46वे मैच के बाद इन खिलाड़ियों का है ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्ज़ा

आईपीएल का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अगर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे तो वह ऑरेंज कैप में अपनी दावेदारी और मजबूत कर लेंगे, वही कगिसो रबाडा भी अपने शानदार गेंदबाजी की बदौलत अपनी विकेट की संख्या और बढ़ा कर पर्पल कैप की दावेदारी और मजबूत करना चाहेंगे।