टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉरमेट हैं जहा बल्लेबाज का धैर्य परखा जाता हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर आप अच्छे बल्लेबाज तभी कहलायेंगे जब आप अच्छी गेंदों का सम्मान करना सीखे। लेकिन आप मैदान पर अधिकतर बार अपनी गलती या आपके साथी के गलती से आउट हो जाए तो वो आपकी मुश्किलें और बढ़ा देती हैं।
अगर कोई भी बल्लेबाज अच्छी गेंद पर आउट हो तो उसे इतना बुरा नहीं लगता। लेकिन जब ग्राउंड पर खिलाड़ी रन आउट हो जाता हैं तब उसके मन में वह बात खटकने लगती हैं। जैसे कि हालही भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जो रुट का रन आउट। हैरानी की बात यह हैं कि पिछले दस सालों के टेस्ट रन आउट रिकॉर्ड में टॉप दो भारत और इंग्लैंड से ही हैं।
आइये डालते हैं एक नजर वैसे ही कुछ टेस्ट खिलाड़ियों पर जो पिछले 10 सालों में सबसे अधिक बार टेस्ट मुकाबलों में रन आउट हुए हैं-
#1. चेतेश्वर पुजारा (भारत)
पुजारा ने भारत के लिए 59 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। आपको बता दे कि पिछले दस सालों में पुजारा सबसे अधिक 7 आर रन आउट हुए हैं।
#2. मैट प्रायर (इंग्लैंड)
मैट ने इंग्लैंड के लिए कुल 79 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जबकि इनकी बात की जाए तो पिछले 10 सालों में वह 7 बार रन आउट हुए हैं।
#3. रंगना हेराथ
हेराथ ने श्रीलंका के लिए अब तक कुल 92 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। पिछले 10 सालों में रंगना कुल 6 दफा रन आउट हुए हैं।
#4. रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 168 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन पिछले 10 सालों में वह 6 दफा रन आउट का शिकार हो चुके हैं।
#5. रॉस टेलर
रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए 85 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। पिछले 10 सालों में वह कुल 6 बार रन आउट हो चुके हैं।