देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जगह पर ओपनिंग का तीसरा बड़ा विकल्प देवदत पडिक्कल भी साबित हो सकते हैं. इसका नमूना कई बार दिग्गज खिलाड़ी और फैंस देख चुके हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सलामी बल्लेबाजी के तौर पर जमकर धमाल मचाया है. विजय हजारे ट्रॉफी से लेकर आईपीएल 2021 में भी उनकी फॉर्म की लोगों ने जमकर तारीफ की है. ऐसा पहली बार है, जब उन्हें टीम इंडिया में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चुना गया है.
पडिक्कल ने इसी साल आईपीएल 2021 में ओपनिंग करते हुए जबरदस्त पारियां खेली थी. 6 मैच में 39.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 195 रन बनाए थे. जिसमें नाबाद 1 शतक भी शामिल है. इसके अलावा लिस्ट ए में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. 20 मैच में 86.68 की जबरदस्त औसत से उन्होंने 1387 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. जबकि टी20 में 43.11 की औसत से 1466 रन बनाए हैं.