इशान किशन (Ishan Kishan)
राहुल द्रविड (Rahul dravid) के पास दूसरा बड़ा ऑप्शन इशान किशन भी हैं, जो पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जगह ले सकते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से मौका दिया गया था. उन्हें 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में ओपनिंग के तौर पर विराट कोहली ने उतारा था. 2 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 60 रन बनाए थे.
डेब्यू मैच में ही उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनका बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. लगभग 36.94 की जबरदस्त औसत से उन्होंने 77 मैच में 2549 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें ओपनिंग के तौर पर आजमाया जा सकता है.