IND vs SA

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सिलेक्टर्स ने दो ऐसे खिलाड़ियो को अनदेखा किया है, जो अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच बदलने का माद्दा रखते हैं. ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं, जिनकी बल्लेबाजी का हर कोई दिवाना है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने इनका चयन ना करके बहुत बड़ी गलती कर दी है.

इस छोटे कद के बल्लेबाज के सामने बड़े-बड़े गेंदबाज भरते हैं पानी

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक घातक बल्लेबाज है.जब ये अपने बल्ले का जौहर दिखाते हैं, तो सामने वाला गेंदबाज गेंदबाजी करने से कतराता है. क्योंकि ये खिलाड़ी हर बॉल पर बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखता है. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत एक बार अंडर-19 का खिताब भी जीत चुका है. शुभमन गिल और शिवम मावी जैसे सितारे भी उस वक्त उसी टीम का हिस्सा थे.

IND vs SA: अफ्रीका सीरीज के लिए धाकड़ बल्लेबाजों को चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज, कोहली-धोनी से नहीं हैं कम

पृथ्वी शॉ शुरूआत में तेज रन बनाकर गेंदबाज पर दबाव बनाने में माहिर हैं. इनके पास हर बॉल खलने के लिए क्रिकेटिंग शॉट है, जिससे बॉलर्स इनको गेंदबाजी करने में सोचता है कि कहा बोल डाले. पृथ्वी शॉ को अपनी खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अपनी काबिलियत के दम पर इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में वापसी की है.

केएस भरत की विस्फोटक बल्लेबाजी का है हर कोई दिवाना

IND vs SA: अफ्रीका सीरीज के लिए धाकड़ बल्लेबाजों को चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज, कोहली-धोनी से नहीं हैं कम

केएस भरत (KS Bharat) आईपीएल में आरसीबी (RCB) के लिए खेलते है. न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद इस बल्लेबाज ने शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया था, लेकिन वो अपना डेब्यू नहीं कर पाए. क्योंकि विराट ने ऋद्धिमान साहा इंजरी से उभरने का ऐलान कर दिया था. केएस भरत ने आईपीएल 2021 में  8 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थें. ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे पर केएस भरत को न चुना जाना बड़े सवाल खड़े करता है. इस युवा खिलाड़ी को एक चांस देना तो बनता था.

IND vs SA दौरे पर इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

India Squad for IND vs SA Series: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

स्टैंडबाय: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें CLICK HERE

IND vs SA Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...