प्रिटी

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें संस्करण में अपनी टीम से निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन प्रिटी ज़िंटा खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह टीम अगले साल बेहतर प्रदर्शन करेगी. प्रिटी ने यह भी माना कि इस साल भी पंजाब की शुरुआत शानदार रही थी लेकिन अंत के कुछ मैचों में टीम ने लय खो दिया जिसका खामियाजा टीम प्ले ऑफ तक नहीं पहुंच सकी.

आईपीएल 11 ख़त्म होने के बाद प्रिटी ने एक खुलासा किया है. दरअसल, पंजाब की सह मालकिन ने बताया है कि कौन सा ऐसा एक भारतीय खिलाड़ी है जिसे वह अपने टीम में हमेशा से शामिल करना चाहती हैं लेकिन अब यह शायद ये संभव नहीं है.
प्रिटी ने बताई अपनी दिल की बात, बोली- इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का सपना अधूरा रह जाएगामीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है. जिनकी कप्तानी में चेन्नई ने इस सीजन भी खिताब पर कब्ज़ा जमाया. इस तरह चेन्नई ने तीन बार आईपीएल पर कब्ज़ा जमाया है.

प्रिटी को अफ़सोस है कि शुरुआती सीजन में धोनी को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए था. उन्होंने बताया कि “साल  2008 आईपीएल में धोनी का उतना बड़ा नाम नहीं था जिससे उन्हें बड़ी कीमत देकर टीम में शामिल किया जाये. लेकिन जितनी तेज़ी से इस खिलाड़ी ने नाम कमाया इसे देख अब अफ़सोस होता है कि शुरुआत में हमने गलती क्यों कर दी.”
प्रिटी ने बताई अपनी दिल की बात, बोली- इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का सपना अधूरा रह जाएगाउन्होंने यह भी कहा कि “धोनी एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. पिछले साल सभी ने यह कहना शुरू कर दिया कि धोनी को खेलना बंद कर देना चाहिए, लेकिन इस साल उन्हें देखें. वह अविश्वसनीय है और मुझे लगता है कि फैन्स बड़ी ही जल्दबाजी में खिलाड़ियों को जज करना शरू कर देते है. लोग यह खुद ही तय करने लगते हैं कि किसे कब खेलना चाहिए कब नहीं जो कि बहुत गलत है. अब धोनी को बताने की जरूरत नहीं है कि वह कौन है, वह धोनी है.”

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,