Team India Probable XI IND vs NZ 3rd ODI

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 25 नवम्बर को हो चुका है. सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.  दूसरे मुकाबले में बारिश की खलल की वजह से कोई परिणाम नहीं निकल सका. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है. शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज को बराबर करने के इरादे से तीसरे वनडे में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो चलिए नजर डालते हैं कि आखिर शिखर धवन किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं.

शिखर धवन और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

IND vs NZ

भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी कप्तान शिखर धवन और युवा शुभमन गिल के हाथों में रहने वाली है. भारतीय टीम के लिए पिछली कुछ सीरीज़ो में कप्तानी की भूमिका निभाने वाले शिखर धवन पर टीम को एक बड़ी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. धवन ने पहले मुकाबले में 77 गेंद पर 72 रन की पारी खेली थी लेकिन दूसरे वनडे में वो सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में निर्णायक मुकाबले में टीम को एक अच्छी शुरुआत देने काफी उम्मीदें की जा रही है.

दूसरे छोर पर शुभमन गिल उनका बखूबी साथ देते हुए नजर आ सकते हैं. भारत के लिए 14 वनडे मैच खेल चुके गिल इंडिया के लिए एक शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके है. गिल के रूप में टीम को एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी मिला है. गिल ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी. बारिश के खलल के बावजूद गिल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और उनसे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.

मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजों पर हो सकती है बड़ी जिम्मेदारी

sanju samson and shreyas iyer

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने श्रेयस अय्यर आ सकते हैं. सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 76 गेंदों में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और तेज़ी से रन बनाने के साथ-साथ अय्यर पारी को बेहतरीन तरीके से संभल सकते है. नंबर चार पर भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव नज़र आने वाले है. टी20 सीरीज में ताबड़तोड़ रन बने वाले सूर्यकुमार पिछले मुकाबले में फ्लॉप हो गये थे लेकिन दूसरे मुकाबले में ओवर कम होने के चलते उन्हें बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर भेजा गया और उन्होंने तेज़ी पारी खेल कर फॉर्म का प्रदर्शन किया.

नंबर पांच पर आपको संजू सैमसन बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं. संजू ने पहले वनडे में 36 रन की छोटी लेकिन अहम पारी खेल कर टीम के स्कोर को 300 पार पहुंचाया था. वही दूसरे मुकाबले में उन्हें मौका नहीं दिया गया ऐसे में पंत की जगह संजू की टीम में वापसी हो सकती है. नंबर छह पर दीपक हूड्डा भी टीम के लिए नाजुक मौकों पर उपयोगी पारी खेलकर मैच जीतने में अहम योगदान निभा सकते है.

वाशिंगटन सुंदर निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

IND vs NZ: सीरीज बचाने के लिए Shikhar Dhawan को पड़ेगी Sanju Samson की जरूरत? भारत की प्लेइंग-XI में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव

भारत (IND vs NZ) के लिए पहले दूसरे मुकाबले में पारी का अंत करते हुए वाशिंगटन सुंदर को देखा जा सकता है. सुंदर ने पहले मुकाबले में शानदार पारी खेल कर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया हैं. सुन्दर कम गेंदों में मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं. वही पर टी20 सीरीज में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी का जलवा भी दिखाया है. ऐसे में अगर शिखर धवन सुंदर को निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजते हैं तो संभावना है की वो शानदार तरीके से बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी टीम की जीत में हम योगदान देने में सक्षम है.

कुछ ऐसा हो सकता है भारत का गेंदबाज़ी क्रम

IND vs NZ: सीरीज बचाने के लिए Shikhar Dhawan को पड़ेगी Sanju Samson की जरूरत? भारत की प्लेइंग-XI में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव

भारत की तेज़ गेंदबाज़ी की बात की जाये तो वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में तेज़ गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक के हाथों में रहेगी. उमरान टीम में वापसी करते हुए पहले मुकाबले की ही तरफ विकेट चटकाते हुए नजर आ सकते है. वही पर अर्शदीप पहले मुकाबले में भले ही विकेट ना चटका पाए हो लेकिन आगामी मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.  साथ ही तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर शार्दुल ठाकुर की वजह दीपक चाहर को टीम में मौका दिया जा सकता है. पहले मैच में ठाकुर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.

इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट में पहले मुकाबले (IND vs NZ) में युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया था लेकिन वो प्रभावित करने में नाकाम रहे है. इसके साथ ही उन्होंने एक अहम कैच भी ड्राप किया था. ऐसे में विकेट न चटकाने के चलते चहल की जगह कुलदीप को तीसरे वनडे मुकाबलें में मौका दिया जा सकता है.

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-XI

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेन्द्र चहल।