das
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

हर क्रिकेट टीम में एक खिलाड़ी (Player) ऐसा होता है जिसके नाम से वह टीम जानी जाती है, सिर्फ यही नहीं उस खिलाड़ी की जर्सी का एक नंबर भी होता है। जो समय के साथ बहुत ही खास बन जाता है। यही नहीं यह नंबर इतना ज्यादा खास बन जाता है कि अगर खिलाड़ी संन्यास ले लेता है तो उस नंबर की जर्सी फिर किसी और खिलाड़ी को नहीं दिया जाता। आज हम ऐसे ही दो खास नम्बर्स की बात करेंगे, जिनको पहनने वाले खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में अपना अलग ही मुकाम बनाया है।

 ये हैं Players के वो दोनों नम्बर्स

1. 10

10 sachin Player

दस नंबर की जर्सी पहनने वाला एक Player पूरी दुनिया में अपना अलग ही मुकाम बना कर गया है। वह यहां तक प्रसिद्ध हुआ है कि उसे क्रिकेट के भगवान का ही दर्जा मिल चुका है। सिर्फ इतना ही नहीं इस नंबर को हमेसा के लिए बंद भी कर दिया गया है। क्योंकि भगवान तो एक ही होता है। जी हां हम बात कर रहे हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की। सिर्फ इतना ही नहीं उनके साथ ही दो और टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी इस नंबर की जर्सी के साथ दर्ज हो चुके हैं।

 उनमें से एक पाकिस्तान का पूर्व कप्तान गेंदबाजों के काल माने जाने वाले शाहिद अफरीदी हैं और दूसरे खिलाड़ी हैं दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर। 10 नंबर की जर्सी पहनने वाले ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से हैं। वैसे तो मिलर अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं, लेकिन फिर भी हम उन्हें दक्षिण अफ्रीका के सबसे भरोसेमंद और दिग्गज Players की श्रेणी में रख सकते हैं। एक नजर तीनों ही Players की अंतरराष्ट्रीय करियर पर।

 A. सचिन तेंदुलकर

tendulkar

Format Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100s 50s 4s 6s Ct St
Test 200 329 33 15921 248* 53.78 29437 54.08 51 68 2058 69 115 0
ODI 463 452 41 18426 200* 44.83 21368 86.23 49 96 2016 195 140 0
T20I 1 1 0 10 10 10.00 12 83.33 0 0 2 0 1 0

यही नहीं हम आपको बताना चाहेंगे कि सचिन तेंदुलकर ने अपने अन्तरराष्ट्रीय करियर में टेस्ट में 46 और एकदिवसीय मैचों में 154 विकेट और टी20 मैच में भी एक विकेट लिया है। 

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse