एजबेस्टन टेस्ट में हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया (IND vs ENG) अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से करने जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं, पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं होंगे। टेस्ट मैच का हिस्सा होने के कारण इन खिलाड़ियों को पहले मैच में आराम दिया गया था। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…..
IND vs ENG 1st T20 मैच में ये भारतीय खिलाड़ी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
टी20 सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में होगी। जहां एक तरफ नए कप्तान जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम में एंट्री करने को तैयार है, वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा बतौर कप्तान पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे।
हालिया में आयरलैंड के खिलाफ दौरे पर गए खिलाड़ी ही पहले टी20 मुकाबले का हिस्सा होंगे। लेकिन विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी पहले टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
इस वजह से ये खिलाड़ी नहीं हैं टीम का हिस्सा
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक इन खिलाड़ियों को टी20 मैच से बाहर करने के पीछे की वजह यह है कि बीसीसीआई अपने स्टार खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता। इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच का हिस्सा रहे पांच खिलाड़ी पहले टी20 मैच का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि ये खिलाड़ी दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे।
IND vs ENG: पहले T20 मैच के लिए टीम इंडिया स्क्वाड
रोहित शर्मा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
IND vs ENG: दूसरे और तीसरे T20 मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (wk), ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक
IND vs ENG: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली
Comments are closed.