Mayank Agarwal - Former PBKS Captain
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। मंगलवार यानी 15 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 2023 के लिए अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इसी बीच पंजाब किंग्स (PBKS) के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को तगड़ा झटका लगा है।

प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले रिलीज कर दिया है। पिछले साल आईपीएल में मयंक (Mayank Agarwal) टीम की उम्मीदों पर खरे नही उतर सके थे, जिसके चलते टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। आईपीएल 2022 में मजबूत टीम होने के बाद भी वह पंजाब किंग्स को फाइनल तक नही पहुंचा सके और फ्रेंचाइजी ने छठे स्थान पर रहकर सीजन खत्म किया।

जिसके बाद PBKS ने शिखर धवन को कप्तान बनाकर मयंक को रिलीज किया। वहीं अब टीम मिनी ऑक्शन में मयंक की रिप्लेसमेंट खोजने की कोशिश करेगी। तो आइए ऐसे में जानते हैं कि पंजाब किंग्स किन तीन खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है…..

IPL 2023: Mayank Agarwal की जगह PBKS इन 3 खिलाड़ियों पर लगा सकते है दांव

कैमरन ग्रीन

Cameron Green

ऑस्ट्रेलिया टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं हाल ही में भारतीय पिच पर उनका धमाल मचाता हुआ नजर आया था। उन्होंने जब कंगारू टीम विश्वकप से पहले भारतीय दौरे पर आई थी तब उन्होंने अपने बल्ले से गजब का प्रदर्शन कर फैंस को काफी प्रभावित किया था। ग्रीन शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ कातिलाना गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी यही खूबी उन्हें क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में बेहद ही खास बनाती है। ऐसे में मयंक की अनुपस्थिति में पंजाब किंग्स ग्रीन पर दांव खेल सकती है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse