इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के हार से क्यों परेशान हैं विराट कोहली? जाने इसकी वजह

इंडियन प्रमियर लीक के 13 वें सीजन के के आगाज में 10 दिन का समय शेष हैं. आईपीएल के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली शायद चिंता में डूब गए हैं. जिसका कारण उनकी टीम नहीं, बल्कि इंग्‍लैंड के हाथों पिछले दो मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया को मिली हार है.

दरअसल इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहले ही 0-2 से पिछड़ गई है और यही कोहली की चिंता का कारण भी है.

आरोन फिंच और एडम जंपा के प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं विराट

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के हार से क्यों परेशान हैं विराट कोहली? जाने इसकी वजह

ऑस्‍ट्रेलियाई के कप्‍तान आरोन फिंच और एडम जंपा आईपीएल में विराट कोहली की टीम का हिस्‍सा है और पिछले मैच में फिंच से हुई गलती को देखकर कोहली की चिंता जरूर बढ़ी होगी. तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह आरसीबी में शामिल जम्‍पा की इंग्लिश बल्‍लेबाजों में खूब धुनाई की.

सीरीज के पहले मैच में उन्‍होंने 4 ओवर में 47 रन लुटा दिए. दूसरे मैच में भी उनका प्रदर्शन नहीं सुधर सका और इंग्‍लैंड ने जम्‍पा के 3.5 ओवर में ही 42 रन ठोक डाले दें.

आरोन फिंच के इस फैसले से भी चिंतित होंगे विराट

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के हार से क्यों परेशान हैं विराट कोहली? जाने इसकी वजह

डेथ ओवर्स में फिंच की गलती ऑस्‍ट्रेलिया पर भारी पड़ गई. दरअसल ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. जवाब में इंग्‍लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर 6 विकेट से दूसरा मैच जीत लिया. हालांकि इंग्‍लैंड की भी शुरुआत कुछ खास नहीं थी.

मगर जोस बटलर ने डेविड मलान के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया. दोनों के बीच 87 रन की पार्टनरशिप हुई. हालांकि मलान के आउट होने के बाद बंटन और इयोन मोर्गन के विकेट जल्‍द ही गिर थे और ऑस्‍ट्रेलिया के पास मैच में वापसी का मौका था. इंग्‍लैंड को आखिरी दो ओवर्स में जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी और ऐसे में फिंच ने केन रिचर्डसन की जगह जम्‍पा को 19वां ओवर दे दिया.

बस फिर क्‍या था इंग्‍लैंड के जम्‍पा के इस ओवर की पांच ही गेंदों में मैच जीत लिया. जम्‍पा के इस ओवर में इंग्‍लैंड ने दो छक्‍के, एक चौका लगाने के साथ ही दो सिंगल लिए. बटलर ने विजयी छक्‍का जड़ा और इस बाउंड्री ने विराट कोहली के दिल की धड़कन भी बढ़ा दी होगी.

जारी हो गया आईपीएल का शेड्यूल

आईपीएल 2020

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. बीसीसीआइ ने आइपीएल 2020 के लीग फेज के सभी मुकाबले का कार्यक्रम जारी किया है. मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबू धाबी में पहला मुकाबला खेला जाएगा.

वहीं, पहला डबल हेडर मैच(एक दिन में दो मैच) 3 अक्टूबर को खेला जाएगा. बीसीसीआइ ने आइपीएल 2020 का शेड्यूल जारी करते हुए इस बात को स्पष्ट किया है कि 57 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट 10 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे.