अक्षर पटेल

भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए, तो वहीं टीम इंडिया भी 145 पर सिमट गई। हालांकि इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत भारतीय नजरिए से काफी शानदार रही, क्योंकि पहले ही ओवर में अक्षर पटेल ने दो विकेट चटकाए।

अक्षर पटेल ने पहले ही ओवर में झटका विकेट

अक्षर पटेल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी की शुरुआत भी निराशाजनक रही। लेकिन भारतीय खेमा तब खिलखिला उठा, जब पहले ही ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने विकेट चटकाते हुए सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को शून्य पर ही आउट कर दिया।

दूसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को आउट की अपील की और अंपायर ने आउट करार भी दिया, लेकिन बेयरस्टो ने रिव्यू लिया और अपना विकेट बचाया। लेकिन वह अगली ही गेंद पर बोल्ड हुए और इस तरह अक्षर पटेल ने पहले ही ओवर में दो विकेट चटका लिए। इसी के सात अक्षर टेस्ट क्रिकेट में पारी की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने वाले भारत के दूसरे और विश्व के चौथे स्पिनर बन गए।

तीन गेंदबाज कर चुके हैं कमाल

पिंक बॉल टेस्ट में पारी की पहली गेंद पर जैक क्रॉली का विकेट लेने के साथ ही अक्षर पटेल चौथे ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया। लेकिन इससे पहले तीन गेंदबाज ऐसा कर चुके हैं, जिसमें से एक नाम है रविचंद्रन अश्विन का।

1888 में बॉबी पील ने एलेक बैनर मैन को आउट किया। 
1907 में टॉम हेवर्ड ने अल्बर्ट वोग्लर को आउट किया। 
रविचंद्रन अश्विन ने 2021 में रोरी बर्न्स को आउट किया। 
2021 में ज़ार क्रॉली ने अक्षर पटेल को आउट किया। 

पहली पारी में भी अक्षर रहे घातक

अक्षर पटेल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम सिर्फ 112 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें अक्षर पटेल ने 21.4 ओवर में 38 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा अश्विन ने 16 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किए।

हालांकि भारत भी पहली पारी में कुछ खास रन नहीं बना सका और टीम 145 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई, जिसमें जो रूट ने बैक टू बैक भारत के पांच विकेट चटकाए। पहली पारी के बाद भारत के पास सिर्फ 33 रनों की बढ़त रही।