PSL 2022

मंगलवार को IPL 2021 को स्थगित कर दिया गया। ये पहली लीग नहीं है जिसे कोरोना वायरस के चलते स्थगित किया गया है, बल्कि इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को भी स्थगित कर दिया गया था। मगर अब खबर आ रही है कि सभी पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजियों ने पीसीबी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लीग केबचे हुए मैचों को यूएई में शेड्यूल कराने का अनुरोध किया है।

14 मैचों के बाद PSL को किया गया था स्थगित

pcb

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज 20 फरवरी को हुआ था। लेकिन इसके बाद बायो बबल में कोरोना संक्रमित मामलों के सामने आने के बाद सिर्फ 14 मैच कराने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित कर दिया था।

पीसीबी जून की शुरुआत तक लीग को फिर से शुरू करने और बचे हुए मुकाबलों को कराची में कराने की इच्छुक है। हालांकि, पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के चलते सभी छह फ्रेंचाइजी द्वारा इस कार्यक्रम पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।

23 जून को कराची पहुंचने की है योजना

psl

पाकिस्तान के करांची में भी कोरोना के मामले काफी है। इससे इतर मौजूदा वक्त में बोर्ड की योजनाओं के अनुसार, सभी टीमों को कराची में 23 जून से शुरू होने से पहले अपना अनिवार्य सात दिवसीय क्वारेंटीन शुरू करने के लिए 23 मई तक इकट्ठा हो सकती हैं।

राष्ट्र के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन भी है। विशेष रूप से, पिछले साल की तुलना में इस बार देश में वायरस की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना के ही चलते लीग को पहले भी स्थगित किया गया था। इसके अलावा, यूएई में जून का महीना एक ऐसा समय होता है जब गर्मी चरम पर होती है, जिससे सभी खिलाड़ियों को सामना करना मुश्किल हो जाता है। बता दें, पीसीबी के लिए अपने देश में क्रिकेट को वापस लाने का पीएसएल (PSL) एक बेहतर तरीका है।