Pakistan Cricket Team

पीसीबी (PCB) ने 30 जून, यानी वीरवार को 2022-23 के लिए पुरुषों की केंद्रीय अनुबंध सूची की घोषणा की है. जो 1 जुलाई से लागू होगी.  पहली बार पाकिस्तान बोर्ड ने अलग-अलग रेड और व्हाइट-बॉल कॉन्ट्रैक्ट जारी किए हैं.

जबकि चार और खिलाड़ियों को इमर्जिंग कैटेगरी में शामिल किया गया है. यानी कि कुल 33 खिलाड़ियों के साथ इस बार PCB ने आगामी 12 महीनों के लिए अनुबंध रिलीज किया गया है जो बीते सीजन के मुकाबले 13 गुना ज्यादा है. क्या है इससे जुड़ी पूरी जानकारी, बताते हैं आपतो इस रिपोर्ट के जरिए…

नए अंदाज में PCB ने जारी किया सालाना कॉन्ट्रैक्ट

Babar Azam And Mohammad Rizwan

पीसीबी ने रेड एंड व्हाइट बॉल के साथ ही इमर्जिंग कॉन्ट्रैक्ट सूची भी तैयार की है. हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी के साथ पाकिस्तान के सभी प्रारूप के कप्तान बाबर आजम को रेड एंड व्हाइट बॉल क्रिकेट के अनुबंध में जगह दी गई है. जबकि रेड-बॉल अनुबंध हासिल करने वाले 10 खिलाड़ियों में से अजहर अली को श्रेणी ए में रखा गया है. अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह को पहली बार ग्रेड सी में सऊद शकील के साथ शामिस किया गया है. जिन्हें ग्रेड डी में भी जगह मिली है.

फवाद आलम और नौमान अली को क्रमशः ग्रेड बी और सी में रखा गया है. वहीं आबिद अली, सरफराज अहमद, शान मसूद और यासिर शाह को ग्रेड डी अनुबंध दिया गया है. ग्यारह सीमित ओवरों के विशेषज्ञ खिलाड़ियों को सफेद गेंद के अनुबंध पीसीबी ने जगह दी है. वहीं फखर जमान और शादाब खान, जो 2021-22 में श्रेणी बी में थे, उनको ग्रेड ए अनुबंध मिला है. इतना ही नहीं हारिस रउफ को इस साल पीसीबी (PCB) ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट में सीधा ग्रेड बी में शामिल किया है. मोहम्मद नवाज अभी भी ग्रेड सी में बने हुए हैं.

इमर्जिंग कैटेगरी में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Ali Usman

इमर्जिंग कैटेगरी के बारे में बात करें तो इसमें पीसीबी (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके युवा और आने वाले घरेलू खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और उनके विकास के लिए अपनी रणनीति के मुताबिक प्लेयर्स की संख्या को तीन से बढ़ाकर सात कर दी है. इस कैटेगरी में अली उस्मान, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हुरैरा, कासिम अकरम और सलमान अली आगा का नाम शामिल किया गया है.

इस बारे में बात करते हुए PCB के मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा,

“मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने 2022-23 सीजन के लिए केंद्रीय अनुबंध हासिल किया है. खासकर हमारे चार युवा खिलाड़ियों को जिन्होंने पहली बार रेड-बॉल अनुबंध में अपनी जगह बनाई है.”

कुछ ऐसी है PCB की ओर से अनाउंस की गई सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

PCB annual contract 2022-23

रेड एंड व्हाइट बॉल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी (5)

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी (सभी श्रेणी ए), हसन अली (लाल गेंद श्रेणी बी, सफेद गेंद श्रेणी सी) और इमाम-उल-हक (लाल गेंद श्रेणी सी, सफेद गेंद श्रेणी बी)

रेड बॉल कॉन्ट्रैक्ट (10)

कैटेगरी ए – अजहर अली

कैटेगरी बी – फवाद आलम

कैटेगरी सी- अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह और नौमान अली

कैटेगरी डी- आबिद अली, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और यासिर शाह

व्हाइट बॉल कॉन्ट्रैक्ट (11)

कैटेगरी ए- फखर जमां और शादाब खान

कैटेगरी बी – हारिस रऊफी

कैटेगरी सी – मोहम्मद नवाज़

कैटेगरी डी – आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद

इमर्जिंग प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट (7)

अली उस्मान (दक्षिणी पंजाब), हसीबुल्लाह (बलूचिस्तान), कामरान गुलाम (खैबर पख्तूनख्वा), मोहम्मद हारिस (खैबर पख्तूनख्वा), मोहम्मद हुरैरा (उत्तरी), कासिम अकरम (मध्य पंजाब) और सलमान अली आगा (दक्षिणी पंजाब).