PBKS vs CSK: Weather Forecast and Pitch Report

PBKSvsCSK: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का 38वां मुकाबला 25 अप्रैल को खेला जाना है. इस सीज़न यह दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. पहले मुकाबले में किंग्स ने चेन्नई को 54 रनों की करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में इस मुकाबले में सीएसके बदला लेना चाहेगी जबकि पंजाब यह मुकाबला भी जीत कर इस बार चेन्नई को चारों खाने चित करना चाहेगी. तो आइये जानते हैं कि इस मज़ेदार मुकाबले (PBKSvsCSK) में पिच और मौसम कैसा बर्ताव करेंगे.

PBKSvsCSK: पिच रिपोर्ट

PBKS vs CSK: Pitch Report

वानखेड़े स्टेडियम की लाल मिट्टी वाली पिच बल्लेबाज़ी के लिए खासा जानी जाती है. यहां पर अच्छा उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी आती है, जिसका फायदा बल्लेबाज़ बखूबी उठाते हैं. इस मैदान की बॉउंड्री काफी छोटी हैं, ऐसे में बल्लेबाज़ों के लिए गेंद को बॉउंड्री के बाहर भेजना काफी ज़्यादा आसान है. वहीं अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो शुरुआती ओवरों में बॉलर्स को पिच से अच्छी स्विंग मिलती है, इसके अलावा स्पिनर्स को भी काफी मदद रहती है. लेकिन अगर तुलना की जाए तो यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए ज़्यादा अनुकूल है.

वानखेड़े में पहली पारी का औसतन स्कोर192 रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसतन स्कोर 184 रहा है. हालांकि आईपीएल 2022 में ऐसा देखने को नहीं मिला है. अगर दिल्ली और राजस्थान के बीच हुए मैच को छोड़ दें तो इस मैदान पर अब तक ज़्यादा रन नहीं बने हैं. वहीं इस सीज़न भी चेज़ करने वाली टीम को यहां ज़्यादा सफलता मिली है. टीमों को वानखेड़े में चेज़ करना काफी पसंद है. ऐसे में से दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय ले सकते हैं.

PBKSvsCSK: वेदर रिपोर्ट

PBKSvsCSK: Weather Forecast

पंजाब और चेन्नई के बीच सोमवार 25 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. बता दें कि मुंबई में अप्रैल के महीने में काफी गर्मी रहती है. ऐसे में सोमवार (24 अप्रैल) को मुंबई में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्शियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है. वहीं 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चलेगी.

इसके अलावा 44 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहने की भी संभावना है. हालांकि सोमवार को मुंबई में बारिश के कोई आसार नहीं है. बहरहाल, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मज़ेदार मुकाबले में बारिश के चलते रुकावट आना लगभग नामुमकिन है.