PBKS vs LSG 1

PBKS vs LSG: आईपीएल 2022 में आज यानी 29 अप्रैल को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइनट्स (PBKS vs LSG) की भिड़ंत हो रही है। ये लीग का 42वां मैच है जो कि पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ की टीम इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है, इसी बीच मैच की शुरुआत से पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम की ओर से दुखद खबर आई थी, जिसके बाद टीम को बड़ा झटका लगा था।

PBKS vs LSG मैच से पहले हुई दुर्घटना

IPL 2022: LSG CEO Raghu Iyer, Gautam Gambhir's manager involved in CAR ACCIDENT

दरअसल, लखनऊ सुपर जाइनट्स टीम के CEO रघु अय्यर पंजाब बनाम लखनऊ मैच से पहले सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे। उनके साथ कार में टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर के पीएस गौरव अरोड़ा और अन्य शख्स शामिल थे। जानकारी के अनुसार रघु अय्यर मुंबई से पुणे कार में टीम की बस के साथ आ रहे थे। जहां रास्ते में दुर्घटना के चलते सभी चोटिल हो गए थे। लेकिन किसी के गंभीर हालत होने की खबर नहीं है, अब सभी सुरक्षित है।

LSG के लिए जीत हासिल करना बेहद जरूरी

लखनऊ सुपर जाइनट्स के खेमे से आई बेहद बुरी खबर, टीम के CEO कार दुर्घटना में हुए घायल

इसके साथ ही अगर पंजाब बनाम लखनऊ (PBKS vs LSG) मैच की बात की जाए तो पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया है। खबर लिखते हुए 12 ओवर का खेल होने तक लखनऊ सुपर जाइनट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल की विकेट के नुकसान पर 89 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। राहुल का विकेट टीम के लिए बड़ा झटका था।

क्योंकि उन्होंने पिछले ही मैच में 103 रनों की शानदार पारी खेली थी। फिलहाल लखनऊ की ओर से इस समय दीपक हुड्डा और क्विंटन डिकॉक जमे हुए हैं। बात की जाए आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल की तो इस समय लखनऊ 8 मैचो में 5 जीत के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है। ऐसे में अब पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर कूच करने और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लखनऊ को इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है।