PBKSvsLSG: Pitch report and weather forecast

PBKS vs LSG: आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लीग स्टेज का 42वां मुकाबला 29 अप्रैल शुक्रवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब 8 में से 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में छठवें पायदान पर बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर लखनऊ 8 में से 5 मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर खड़ी है. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. ऐसे में इस मैच से भी दोनों टीमें 2 अंक अर्जित करना चाहेंगी. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोचक मैच (PBKS vs LSG) में मौसम और पिच का क्या मिजाज रहने वाला है.

PBKS vs LSG: पिच रिपोर्ट

PBKSvsLSG: Pitch Report-Pune, MCA stadium

29 अप्रैल शुक्रवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की काली मिट्टी की पिच पर एक रोचक मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है. आपको बता दें कि एमसीए स्टेडियम की काली मिट्टी की पिच बल्लेबाज़ी और घातक स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जानी जाती है. यहां पर बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती है, साथ ही स्पिनर्स के लिए भी काफी किफायती रहती है.

आईपीएल 2022 में इस पिच पर काफी उछाल देखने को मिला है. साथ ही अगर आंकड़ों पर नज़र डाले तो इस मैदान पर चेज़ करने वाली टीम को एडवांटेज मिलती है. तो ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाज़ी के लिए जा सकती है. साथ ही दोनों टीमें स्पिनर गेंदबाज़ों का ज़्यादा इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

PBKS vs LSG: वेदर रिपोर्ट

PBKSvsLSG: Weather Forecast

29 अप्रैल शुक्रवार को पुणे में मौसम काफी गर्म रहने वाला है. बता दें कि, महाराष्ट्र में अप्रैल के महीने में काफी गर्मी देखने को मिलती है. ऐसे में शुक्रवार (29 अप्रैल) को पुणे में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्शियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है. वहीं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चलेगी.

इसके अलावा 27 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहने की भी संभावना है. हालांकि शुक्रवार को पुणे में बारिश के कोई आसार नहीं है. बहरहाल, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मज़ेदार मुकाबले में बारिश के चलते रुकावट आना लगभग नामुमकिन है.