PBKS Possible XI: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन को अब एक महीना होने वाला है। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) सात मैच खेल चुकी है, जिसमें से पंजाब ने 3 जीते और 4 हारे। पंजाब किंग्स (PBKS) को अपना आठवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 25 अप्रैल को खेलना है।
पंजाब किंग्स (PBKS) अपने पिछले दो मुकाबलों में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप रही है। अब टीम सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के इरादें से उतरेगी। तो आइए जानते हैं कि सीएसके के खिलाफ पंजाब की पॉसिबल इलेवन (PBKS Possible XI) क्या हो सकती है….
PBKS Possible XI vs CSK
-
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान हैं, अगर वह इंजर्ड नहीं होते हैं तो उनका हर मैच में खेलना तय ही है। मयंक अग्रवाल ने अब तक आईपीएल 2022 की 6 पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने 135.63 के स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं। उनका आईपीएल 2022 में अब तक का औसत 19.67 का रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मयंक अग्रवाल को एक शानदार पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।