PBKS Three Mistakes in IPL 2022
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2022 ऑक्शन के बाद ऑन पेपर सबसे मजबूत टीम नजर आ रही पंजाब किंग्स (PBKS) मैदान में कभी तोला कभी माशा होती नजर आ रही है। लीग अब प्लेऑफ़ में अपने आधे सफर तक पहुंच चुकी है। लेकिन इस बार खिताब की दावेदार मानी जा रही पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में निचले स्थान पर झूल रही है। अब तक खेले गए 7 मैचों में पंजाब को 3 में जीत और 4 में हार हाथ लगी है।

पिछले 2 मैचों में टीम ने जीत का स्वाद ही नहीं चखा है, खासकर 20 अप्रैल की रात को दिल्ली से मिली करारी हार के बाद इस टीम का प्लेऑफ़ में क्वालफाइ करना चमत्कार होने की देर लगता है। आइए पंजाब किंग्स (PBKS) के द्वारा अबतक की गई गलतियों के बारे में आपको इस लेख के जरिए बताते हैं।

PBKS के कप्तान मयंक अग्रवाल का बल्ला है शांत

Virender Sehwag On mayank agarwal poor show with bat

मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से रिटेन किया गया था। टीम के पूर्व कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए मयंक अग्रवाल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना वर्चस्व जमाया था। जिसके तहत रिटेन करने के बाद उन्हें पंजाब किंग्स की कप्तानी भी सौंपी भी गई। हर मैच के नतीजे के बाद बतौर कप्तान मयंक अग्रवाल की कप्तानी की तारीफ हो रही है।

लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसकी वजह से पंजाब को एक बेहतर शुरुआत नहीं मिल रही है। मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2022 में अबतक 6 पारियों में 118 रन बनाए है। जिसमे से एक फिफ्टी उन्हों मुंबई के खिलाफ जमाई और 3 पारियों में मयंक 10 के आँकड़े को भी पार नहीं कर पाए।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse