“ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई कायर नहीं है”, Pat Cummins ने कोच जस्टिन लैंगर के बयान पर किया पलटवार, दिया करारा जवाब∼
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाड़ियों को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें कायर करार दिया था. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर कई बड़े आरोप भी लगाए थे. हालांकि अब इस पूरे मामले पर कप्तान बने पैट कमिंस (Pat Cummins) ने चुप्पी तोड़ते हुए जस्टिन लैंग के बयान पर करारा पलटवार किया है.
Pat Cummins ने जस्टिन लैंगर को दिया मुंह तोड़ जवाब
जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का ऑस्ट्रेलियाई टीम कोच रहते हुए कार्यकाल काफी विवादों में रहा था, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल को बढ़ाने के लिए क्रिकेट बोर्ड से गुहार लगाई थी. लेकिन ऐसा ना हो सका. वहीं उन्होंने खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी कोचिंग पर सवाल खड़े करते हुए उनके इस्तीफे की खबरें लीक कर रहे थे.
जिसके लिए लैंगर ने खिलाड़ियों को कायर शब्द का इस्तेमाल किया था. वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पर्थ में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में कोई कायर नहीं है और कभी भी नहीं रहा. मुझे लगता है कि कभी-कभी यह निराशाजनक होता है कि मैदान के बाहर के मुद्दों पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन इससे हमारी टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.”
Justin Langer ने खिलाड़ियों पर लगाए थे ये आरोप
किसी भी टीम के कोच और खिलाड़ियों के बीच काफी अहम चर्चाए होती रहती है. जिन्हें किसी बाहरी व्यक्तियों के साथ साझा नहीं किया जा सकता है, लेकिन पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने अपने एक पॉडकास्ट में कहा था कि
“हर कोई मेरे सामने अच्छा व्यवहार कर रहा था, लेकिन मैं इन चीजों (कोचिंग शैली और कोचिंग पद से इस्तीफा देना) के बारे में पढ़ रहा था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि पेपर में क्या छप रहा है. बहुत सारे पत्रकार एक सोर्स वर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे, मैं इस शब्द को कायर शब्द से रिप्लेस करता हूं. एक कायर कहता है, न कि सोर्स.”