पार्थिव पटेल-आरसीबी

आईपीएल 2020 की तैयारियों में लगी फ्रेंचाजियों ने बुद्धवार को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट कर दी थी. इस लिस्ट में सभी टीमों की ओर से उन प्लेयर्स का नाम दे दिया गया है, जिन्हें वो इस साल (2021)  भी टीम में रिटेन करने का फैसला कर चुकी हैं और उन खिलाड़ियों का नाम भी ऑफिशियल कर दिया है, जिन्हें वो  रिलीज करना चाहती हैं. लेकिन इस बीच आरसीबी की एक गलती पर पार्थिव पटेल ने जबरदस्त निशाना साधा है.

पार्थिव पटेल ने आरसीबी पर कसा तंज

पार्थिव पटेल-आरसीबी

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. लेकिन बीते साल ही उन्होंने क्रिकेट से जुड़े हर फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. लेकिन हाल ही में रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के लिस्ट को देख पार्थिव पटेल अपने को बयान देने  से रोक नहीं पाए, और सीधा एक तंज लहजे में ट्वीट कर दिया है.

दरअसल साल 2021 में हने वाले आईपीएल के लिए पूरी फ्रेंचाइजी तैयार हो चुकी हैं. ऐसे में अब सभी टीमों ने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है. लेकिन आरसीबी की ओर से जारी की गई लिस्ट में अपना नाम देखकर पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने फ्रेंचाइजी पर करारा निशाना साधा है. साथ ही मजाक उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है.

रिलीज लिस्ट में शामिल करना सम्‍मान की बात: पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल-आरसीबी

इसके पीछे की बड़ी वजह यही है कि, पार्थिव पटेल संन्‍यास की घोषणा कर चुके हैं. इसके बाद भी उनका नाम आरसीबी के रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. जिसे देखकर पार्थिव पटेल खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने तंज कसते हुए एक ट्वीट कर दिया.

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, इशुरु उदाना, मोइन अली, एरोन फिंच, क्रिस मौरिस, डेल स्टेन, शिवम दुबे का नाम शामिल है. इस लिस्ट को देखने के बाद पार्थिव पटेल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए तंज भरे लहजे में लिखा कि, संन्‍यास लेने के बाद रिलीज होना बेहद सम्‍मान की बात है.

बीते साल पार्थिव पटेल ने क्रिकेट जगत को कहा था अलविदा

पार्थिव पटेल-आरसीबी

जाहिर सी बात है कि, संन्यास लेने के बाद पार्थिव पटेल पहले से ही आईपीएल से खुद को अलग कर चुके थे. ऐसे में आरसीबी को उनके नाम को लिस्ट में शामिल करने की जरूरत ही नहीं थी. लेकिन इसके बाद भी रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट में उन्हें शामिल किया गया. हालांकि पार्थिव पटेल आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर भी कई बार निशाना साध चुके हैं.

यहां तक कि कप्तान के आलोचना में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है. पार्थिव पटेल ने अपने एक बयान में कहा था कि, विराट कोहली से अच्छे कप्तान रोहित शर्मा हैं. फिलहाल बात करें आईपीएल की तो साल 2018 से पार्थिव पटेल आरसीबी टीम से जुड़े थे. लेकिन बीते महीने उन्होंने हर फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. साल 2020 के आईपीएल में उन्‍हें टीम की तरफ से खेलने का भी मौका नहीं मिला था.