Sohail Khan Comments on Team India Cricketers

पड़ोसी देश पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों द्वारा भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए सुना गया है। लेकिन, इस बार तो मानों हद ही हो गई। दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सोहेल खान (Sohail Khan) नादिर अली के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू दे रहे थे और उसी दौरान उन्होंने भारत के कई खिलाड़ियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए। मगर, हद तो तब हो गई जब इस इंटरव्यू में शो के एंकर ने भारत के पूर्व कप्तान की आलोचना में उन्हें 4 फूटिया कह दिया और साथ ही उनको कॉमेडियन अभिनेता राजपाल यादव का भाई भी कह डाला।

गौतम गंभीर को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

"भारत के सभी खिलाड़ी #$ड़वे हैं", पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उड़ाया विराट से लेकर गंभीर का मजाक, LIVE शो पर की घटिया हरकत

आपको बताते चलें कि नादिर अली के साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर सोहेल खान उनके यूट्यूब चैनल ‘नादिर अली पोडकास्ट’ पर एक इंटरव्यू दे रहे थे। उसी दौरान दोनों ने जमकर भारत और भारतीय खिलाड़ियों के खियाफ जहर उगला। दोनों ने इस बातचीत में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली तक को नहीं छोड़ा और उनके बारे में बुरा-भला कहा।

इस बातचीत के दौरान यदि सबसे ज्यादा आपत्तिजनक शब्द कह गए, तो वे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर थे। इस इंटरव्यू में उनको लेकर एंकर ने जब सोहेल से सवाल पूछा की गंभीर ने एक बार कहा था कि भारत को पाकिस्तान से सीरीज नहीं खेलनी चाहिए। जिसके जवाब में सोहेल कहता है कि वो कौन हैं? उसको भी लोग सुनते हैं क्या?

गंभीर को बोला गया ‘4 फूटिया’

"भारत के सभी खिलाड़ी #$ड़वे हैं", पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उड़ाया विराट से लेकर गंभीर का मजाक, LIVE शो पर की घटिया हरकत

इस इंटरव्यू के दौरान एंकर कहता है कि भारत के सभी खिलाड़ी कड़वे हैं, सहवाग का तो मत ही पूछो। शोएब अख्तर ने कहा था कि सहवाग के सिर पर जितने बाल नहीं है, उससे ज्यादा तो मेरे पास माल है। इसके बाद एंकर गंभीर को लेकर कहता है कि वो तो करेले का चचेरा भाई है। पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा बोलता है और अपनी ऑडियन्स को खुश करता है।

जिसके जवाब में सोहेल पूछता है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ बोलता है? फिर एंकर कहने लगता है कि हां, बहुत दफ़ा! वो कहता है कि पाकिस्तान के साथ सीरीज ही मत करो। फिर सोहेल कहता है “उसको भी लोग सुनते हैं?” जवाब में एंकर ने सारी हदें पार करते हुए कहा, “हाँ, बहुत लोग सुनते हैं वो 4 फूटीए को, वो राजपाल यादव का भाई।”