पाकिस्तान क्रिकेट टीम

मौजूदा वक्त में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। इस बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज, जिन्हें एशिया का डॉन ब्रैडमैन माना जाता है, वो जहीर अब्बास ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी है कि उन्हें भारतीय टीम से सीख लेनी चाहिए। दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम ने निराशाजनक तरीके से टेस्ट सीरीज गंवाई है।

पाकिस्तान को भारत से लेनी चाहिए सीख

जहीर अब्बास

एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टीम मौजूदा वक्त में निराशाजनक प्रदर्शन करती नजर आती है। तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने की क्षमता रखते हैं। अब पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी और हाल ही में हॉल ऑफ फेम का खिताब जीतने वाले जहीर अब्बास ने अपनी टीम को भारत से सीखने की सलाह दी है। उन्होंने क्रिकेट बाज़ नामक एक यूट्यूब शो में कहा,

“आप देखिए इन दिनों उनके (भारतीय टीम) के बल्लेबाज किस तरह से प्रदर्शन करते हैं। जब कभी भी टीम मुश्किल में होती है कोई ना कोई आगे आकर रन बनाता है। यही मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम से सीखे।”

हमारी बारी है भारत से सीखें

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जहीर अब्बास ने देश के लिए 78 टेस्ट और 62 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 5062 व 2572 रन बनाए हैं। आंकड़े शायद खिलाड़ी का काबिलियत को बताने में नाकामयाब हो, मगर इस खिलाड़ी का प्रभाव काफी रहा और उनके इसी प्रदर्शन के लिए हाल ही में आईसीसी ने उन्हें हॉल ऑफ फेम के खिताब से नवाजा। भारत से सीख लेने की बात पर आगे अब्बास ने कहा,

“उन्होंने (भारत) यह हमसे सीखा है। हमने जो सबको सिखाया वो हर किसी ने अच्छे से ले लिया लेकिन अब हमारी बारी है कि उनसे कुछ सीखें। गावस्कर हमेशा ही कहा करते थे कि हमें हमेशा ही अपने विरोधियों से भी सीखना चाहिए।”

खिलाड़ियों का होना चाहिए एसोसिएशन

जहीर अब्बास

पाकिस्तान की टीम में इस वक्त अपनी जगह के लिए खिलाड़ियों के मन में असुरक्षा है। इसपर अब्बास ने सलाह देते हुए कहा,

“एक खिलाड़ियों का एसोसिएशन होना चाहिए जो कि मजबूत हो। लोग आम तौर पर इसकी सुनते हैं, हर एक देश के पास ऐसा है और एसोसिसेशन कही अहम बातों पर फैसला करता है। खिलाड़ी की सुरक्षा यही एसोसिएशन करता है वो खिलाड़ी और बोर्ड के बीच तालमेल बनाए रखता है।”