T20 World Cup 2022: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में दांव पर होंगे ये 11 रिकॉर्ड्स, बाबर के पास होगा कोहली की बराबरी का मौका

T20 World Cup 2021 का 19वां मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Pakistan vs New Zealand) के बीच खेला जाने वाला है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। अब जब दो क्वालिटी टीमें आमने-सामने आएंगी, तो यकीनन कई रिकॉर्ड्स बनेंगे, तो कई टूटेंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 11 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो इस मैच में बन सकते हैं।

              Pakistan vs New Zealand Stats Preview

1 – मोहम्मद हफीज 71 रन बनाते ही टी20ई करियर के 2,500 रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी और ऑलओवर पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।

pakistan vs new zealand stats preview
pakistan vs new zealand stats preview

2- शोएब मलिक को T20I में 200 चौके पूरे करने के लिए 8 चौकों की जरूरत है।

3 – केन विलियमसन को टी20 क्रिकेट में 5500 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 71 रन बनाने हैं।

4 – टिम साउथी 100 T20I विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बनने से एक विकेट दूर हैं।

5 – मोहम्मद रिजवान ने इस साल (2021) (1541) में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर बाबर आजम (1431) हैं।

6 – बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 2021 में साझेदारी में 783 रन जोड़े हैं, जो टी20 में किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे अधिक है।

7 – हसन अली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए 2 छक्के लगाने की जरूरत है।

pakistan vs new zealand stats preview
pakistan vs new zealand stats preview

8- शादाब खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 40 रन दूर हैं।

9 – बाबर आजम एक अर्धशतक (13) लगाते ही टी20 आई क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड शेयर कर लेंगे।

10- 3 छक्के लगाते ही मार्टिन गप्टिल 150 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

12- ट्रेंट बोल्ट 50 T20I विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें गेंदबाज बनने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं।