Pakistan vs ENG-Ramiz Raja

इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर पंहुची पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय पूरी तरह से इंग्लिश की दोयम दर्जे की टीम के सामने बेबस नजर आ रही है. जिसके कारण उसे अपने टीम के दिग्गज खिलाड़ियों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही टीम को लगातार दूसरे वनडे मैच में अंग्रेजी खिलाड़ियों ने करारी शिकस्त दी है. इस हार की तुलना पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भूकंप से कर दी है.

पाक टीम की हार पर भड़के रमीज राजा

Pakistan

दरअसल पाक टीम के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के लिए ईसीबी (ECB) ने नई टीम का ऐलान किया है. जिसमें 9 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली थी. जिसके सामने पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) टिक भी नहीं पा रही है. इसका अंदाजा आप दूसरे वनडे मैच से लगता सकते हैं. जिसके कारण अब पूरी टीम को खरी-खोटी सुननी पड़ रही है. इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भी इस हार पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

इस हार की तुलना भूकंप के झटके से करते हुए उन्होंने कहा कि, यदि आप सीरीज की हार को रिक्टर स्केल पर मापते हैं तो इस झटके की वैल्यू 15 होगी. यह बड़ा झटका है और मुझे समझ नहीं आता कि कोई इसका बचाव किस तरह से कर सकता है. प्रतिभा के मामले में ये इंग्लिश की दूसरी टीम थी. इसके बाद भी आप इस कदर हार गए. इस बारे में उन्होंने अपने जारी यूट्यूब वीडियो में बहुत कुछ कहा है.

इंग्लैंड की दूसरी टीम को कम आंकना पड़ा भारी

पाकिस्तान को दूसरे ODI में इंग्लैंड से मिली शिकस्त के बाद भड़का ये पूर्व क्रिकेटर, भूकंप से की हार की तुलना

वीडियो के जरिए उन्होंने कहा कि, यदि आप बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को हटा दें तो पाक टीम को हराने वाली इस टीम का एक भी खिलाड़ी भविष्य में इंग्लैंड की नियमित टीम में शायद ही अपने आपको स्थापित कर सकेगा. हम उस काउंटी टीम के बारे में बात कर रहे हैं, हमारी टीम को हार का आइना दिखाया है. हमने उन्हें कम आंका और इंग्लैंड में वनडे सीरीज में जीत की उम्मीद पाले हुए थे.

लेकिन, देखिए कैसे पूरा पासा ही पलट गया और अब पाकिस्तान (Pakistan) पर क्लीन स्वीप का भी खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा यहीं नहीं रूके. उन्होंने आगे बात को बढ़ाते हुए कहा कि, टीम के इस प्रदर्शन का किसी भी सूरत में बचाव नहीं किया जा सकता है. यदि हम इस नतीजे के बाद भी आंखे नहीं खोले तो फिर पता नहीं कब खुलेगी. इस साल टी20 विश्व कप होना है. इसके साथ ही उन्होंने कोच और टीम सेलेक्शन पर भी कुछ सवाल उठाए.

कोच के प्रदर्शन को कब आंका जाएगा? ‘फैंस भी नहीं देखना चाहते अपनी टीम  का मैच’

पाकिस्तान को दूसरे ODI में इंग्लैंड से मिली शिकस्त के बाद भड़का ये पूर्व क्रिकेटर, भूकंप से की हार की तुलना

रमीज राजा ने कहा कि, कोच के प्रदर्शन को आंकने से पहले उन्हें और कितना वक्त दिया जाना चाहिए? बेहद खराब टीम सेलेक्शन. कुछ ओवररेटेड खिलाड़ी टीम में लगातार बने हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने फैंस की उम्मीदों पर फिर रहे पानी की ओर इशारा करते हुए कहा कि, आप लॉर्ड्स में पाकिस्तान (Pakistan)  फैंस के लटके हुए चेहरे देख सकते थे.

उन्हें अपनी टीम पर गर्व है लेकिन, हमने उनके प्यार और ताकत को खो दिया है. यहां तक कि, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रहे मैचों में भी फैंस ज्यादा संख्या में इकट्ठे नहीं होते.  क्योंकि उनकी टीम से उम्मीदें मर रही हैं.