pakistan team grand welcome in galle sri lanka between emergency

Pakistan Team: श्रीलंका (Sri Lanka) में इस समय किस तरह से हालात खराब हैं इससे पूरी दुनिया वाकिफ है. लेकिन, इस आपातकाल की स्थिति के बीच भी पाकिस्तान की टीम यहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए लैंड कर चुकी है. गुरुवार को पाकिस्तान टीम कोलंबो से गाले (Galle) पहुंची. गाले में विदेशी टीम का जोरदार अंदाज में स्वागत-सत्कार भी किया गया. जिसकी शायद मेहमान टीम (Pakistan Team) ने इस हालात में कल्पना भी नहीं की होगी.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का श्रीलंका में हुआ जोरदार स्वागत

 Pakistan Team grand welcome in Sri Lanka

दरअसल गाले में जैसे ही पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाड़ी होटल में पहुंची वैसे ही उनका श्रीलंकाई पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया. इस स्वागत का वीडियो खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर फैंस के बीच साझा किया है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाले एयरपोर्ट से निकलकर पाकिस्तानी खिलाड़ी होटल के लिए बस में रवाना होते हैं.

होटल में उन्हें पर्पल रंग के फूल देकर वेलकम किया जाता है. इसके बाद पारंपरिक नृत्य करते हुए एक गुट इन खिलाड़ियों का स्वागत करता है. इस दौरान कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान होटल में दीपक जलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं जो फैंस के बीच एक खास संदेश भेजते हैं.

ग्रैंड वेलकम देख खिलाड़ियों का दिल भी हुआ खुश

 Pakistan Team in galle Sri Lanka

वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भले ही इस समय श्रीलंका किसी भी स्थिति से गुजर रहा है लेकिन, अपने मेहमानों का स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जिस तरह से पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाड़ियों ग्रैंड वेलकम हुआ उसे देखकर मेहमान टीम भी काफी खुश नजर आ रही है और खिलाड़ी वीडियो भी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि इस समय श्रीलंका में फिलहाल आपातकाल लगा हुआ है. यहां दिन पर दिन स्थिति औऱ भी ज्यादा गंभीर होती जा रही है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी देश छोड़कर जा चुके हैं. इन सब के बीच पाकिस्तान टीम के श्रीलंका दौरे पर खतरा मंडरा रहा था. लेकिन, श्रीलंका क्रिकेट पीसीबी को मनाने में सफल रहा. अब दोनों देशों के बीच 16 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने यहां का दौरा किया था और बिना किसी रूकावट के ये दौरा संपन्न कर खिलाड़ी अपने देश लौट गए.

श्रीलंका के खिलाफ ऐसा है Pakistan Team का फुल स्क्वाड

 Pakistan Team Squad for Test Series Against Sri Lanka

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह.