pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार यानि आज से ODI सीरीज शुरु होने वाली थी। लेकिन सीरीज के पहले मैच के शुरु होने से चंद मिनटों पहले ब्लैक कैप्स ने सीरीज को रद्द कर दिया है। अब वह अपने देश लौटने की तैयारी कर रहे हैं। असल में कीवी बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से संतुष्ट नहीं था, जिसके चलते उन्होंने सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है। ये PCB के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

सुरक्षा कारणों से रद्द हुई Pakistan vs NZ सीरीज

पाकिस्तान में सालों बाद क्रिकेट की वापसी हुई और PCB ने पिछले कुछ वक्त में सुरक्षित वातावरण में मेजबानी भी की। इसी क्रम में न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने पाकिस्तान पहुंची थी। लेकिन पहला मैच शुरु होता कि इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से संतुष्ट नहीं था और उसे इस सीरीज को रद्द कर दिया है।

पता चला है कि पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड सरकार के खतरे के स्तर में वृद्धि के बाद और जमीन स्तर पर NZC सुरक्षा सलाहकारों की सलाह के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि कीवी टीम दौरे को जारी नहीं रखेगी। अब टीम के जाने की व्यवस्था की जा रही है। पीसीबी ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा

‘आज सुबह न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें जानकारी दी कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क किया गया है। इस वजह से उन्होंने सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है। पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने सभी मेहमान टीमों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।’

PM इमरान खान के बात करने पर भी नहीं माना NZ बोर्ड

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा Pakistan में खतरा महसूस होने पर देश के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी बोर्ड को मनाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन सकी। PCB द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि,

 “पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री से व्यक्तिगत रूप से बात की और उन्हें सूचित किया कि हमारे पास दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया प्रणाली है और मेहमान टीम के लिए किसी भी तरह का कोई सुरक्षा खतरा मौजूद नहीं है।”

2008 में हुआ था श्रीलंका टीम पर हमला

pakistan

पाकिस्तान में सुरक्षा खिलाड़ियों व तमाम क्रिकेट बोर्ड्स के लिए एक कंसर्न रही है। साल 2008 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर Pakistan में आतंकी हमला हुआ था और किसी तरह से खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके देश पहुंचाया गया था। जिसके बाद लंबे वक्त तक पाकिस्तान की सरजमीं पर क्रिकेट नहीं खेला गया। 2019 में लगभग 10 सालों बाद टेस्ट क्रिकेट ने वापसी की थी। लेकिन अब न्यूजीलैंड द्वारा उठाया ये कदम PCB की मुश्किलें बढ़ा सकता है।