पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने डेब्यू के बाद से ही काफी वाहवाही लूटी है. पहले ही टी20 मैच में अर्धशतक ज़माने वाले इस युवा को दिग्गज भविष्य का स्टार मान रहे हैं. महज एक इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद ही हैदर की बल्लेबाजी को दिग्गज भारतीय रोहित शर्मा जैसे देखने लगे हैं.
रोहित से तुलना करना हैदर अली को अच्छा नहीं लगता
पाकिस्तान की टीम के लिए एक इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद हैदर अली की काबिलियत को देखते हुए उनकी टीम ने उनकी तुलना रोहित शर्मा के साथ किए जाने लगी लेकिन इस युवा को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इस पर कहा कि उनको अच्छा नहीं लगता है. जब कोई उनकी तुलना रोहित शर्मा से करता है. उन्होंने कहा कि
“वो टॉप के बल्लेबाज हैं और मुझे काफी असहज महसूस होता है जब कोई हमारी तुलना करता है. हमारी बीच कोई तुलना ही नहीं है. उन्होंने वैसे ही इतना कुछ हासिल कर लिया है.”
मैंने वीडियो को माध्यम से काफी कुछ सीखा
पाकिस्तान टीम का युवा खिलाड़ी जिसका नाम हैदर अली है उन्होंने बात को आगे बताते हुए कहा कि
उन्होंने बाकी दूसरे महान बल्लेबाजों के वीडियो को देखकर काफी कुछ सीखा है. उन्होंने यह खास तौर पर कहा कि रोहित शर्मा की पारियों को देखकर काफी कुछ सीखा है और उन पारियों से कई टिप्स भी लिए हैं.
इस युवा की चाहत है कि वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेले. वह किसी एक फॉर्मेट में बंध कर नहीं रहना चाहतें हैं. इस युवा खिलाड़ी के पास अच्छा प्रदर्शन करने की छमता है और मैच को किस कदर खेलते हुए किस समय मैच को बदलना है और किस समय नहीं, इसके अंदर सारी खूवी है.
पाकिस्तान की टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना है सपना
हैदर अली ने कहा कि की पाकिस्तान की टीम करे लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने का है सपना. उन्होंने कहा कि
“मैं तीनों ही फॉर्मेट में प्रदर्शन कर सकता हूँ क्योंकि मुझे सभी तरह से मैच में खेलने में मज़ा आता है. मेरा फर्स्ट क्लास सीजन काफी अच्छा रहा था और हमारे कोच मोहम्मद वसीम ने मेरा काफी अच्छा मार्गदर्शन किया है. मुझे हमेशा से ही ऐसा लगता है कि अगर आपका कोच आत्मविश्वास दिलाते हैं तो इससे काफी बड़ा फर्क पड़ता है. एक खिलाड़ी में आत्मविश्वास बड़ता है और वह अपनी छमता के मुताबिक पूरा प्रदर्शन कर पाता है.”