PAK vs ENG - Pakistan Team troll

PAK vs ENG: बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों टेस्ट मैच में अपने ही घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इंग्लिश बल्लेबाजों की धुआंधार बैटिंग और बेन स्टोक्स के दिलेर फ़ैसले के बूते इंग्लिश टीम को ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई। यह जीत इसीलिए भी खास है क्योंकि इंग्लैंड 17 साल के लंबे अरसे के बाद पाकिस्तान की धरती पर कोई टेस्ट मैच खेलने पहुंची थी। पाक की हार से सोशल मीडिया का माहौल भी बदल चुका है, क्योंकि उनकी इस हार पर भारतीय फैंस ने नमक छिड़कते हुए मजे लेना शुरू कर दिया।

पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों ने बरपाया कहर

Harry Brook and Ben Stokes walk off after England scored 506 for 4 in the day, Pakistan vs England, 1st Test, Rawalpindi, 1st day, December 1, 2022

इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तो उनके सलामी बल्लेबाजों ने मोर्चा खोलते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में पाकिस्तान की कुटाई करना शुरू कर दिया। जैक क्रोली(122) और बेन डकेत(107) ने शानदार अंदाज में पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की। फिर ओली पोप(107) और हैरी ब्रूक(153) ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 657 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया था।

657 रन के जवाब में पाकिस्तान ने भी तेवर दिखाते हुए मुनासिब जावाब दिया। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक ने पहले विकेट के लिए 225 रन बनाए। जिसके बाद बाबर आजम ने 136 रन बनाकर पाक को 579 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, पाकिस्तान को 579 पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने 78 रनों की बढ़त के साथ अपनी पारी की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें – “दोनों को ही वो कैच लेना चाहिए था”, केएल राहुल और सुंदर पर फूटा Dinesh Karthik का गुस्सा, खराब फील्डिंग देख लगाई फटकार

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने आखिरी दिन चंद मिनट पहले मारी बाजी

Ollie Robinson celebrates after a review went England's way, Pakistan vs England, 1st Test, Rawalpindi, 5th day, December 5, 2022

जैक क्रोली(50), जो रूट(73) और हैरी ब्रूक(87) ने अर्धशतक जड़ते हुए मेहमानों को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था। 7 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 264 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, महज 20 रन के स्कोर पर अब्दुल्लाह शफीक के रूप में पहला विकेट गिरा, वहीं कप्तान बाबर आजम सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

89 के स्कोर पर इमाम आउट हुए जिसके बाद मोहम्मद रिजवान ने मोर्चा संभालते हुए अज़हर के साथ पारी को भुनाना शुरू किया और स्कोर बोर्ड को 176 तक ले गए। लेकिन इस मौके पर रिजवान के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। विकेटों के पतन के चलते पाकिस्तान लक्ष्य से 74 रन पीछे रह गए और इंग्लैंड ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की।

सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा पाकिस्तान का मजाक