pak vs aus

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम (PAK vs AUS) 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया का यह पाकिस्तानी दौरा लगभग एक महीने का है। कंगारू टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैच के अलावा एक वनडे और एक टी20 मैच भी खलने वाली है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 12 मार्च से सीरीज का दूसरा और 21 मार्च से तीसरा टेस्ट खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (PAK vs AUS) के पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान पेशावर में एक बहुत बड़ा बम धमाका हुआ।

PAK vs AUS: पेशावर में हुआ बम धमाका

पाकिस्तान में हुए बम धमाके के बाद कहीं सीरीज छोड़कर ना लौट आए ऑस्ट्रेलिया, आतंकवाद का छाया साया

पाकिस्तान अपनी सुरक्षा व्यवस्थाओ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। सुरक्षा व्यवस्था के नाकामी के कारण पाकिस्तान लंबे समय तक दुनिया की शीर्ष क्रिकेट टीमों की मेजबानी से वंचित रहा था। शुक्रवार 4 मार्च का दिन पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक होने वाला था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 सालों बाद पाकिस्तानी दौरे पर है। आज पाकिस्तान के रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में कंगारू टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।

सुबह 10:30 बजे पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) का टेस्ट पहला मैच शुरू हुआ, लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर फिर पाकिस्तान में सुरक्षा हालात की पोल खुल गई। रावलपिंडी से करीब 190 किलोमीटर दूर पेशावर में एक जबरदस्त बम धमाका हुआ, जिसमें करीब 50 लोगों की जान चली गई। इससे ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान में बने रहने पर सवाल खड़े होते दिख रहे हैं।

 PAK v s AUS: धमाके में हुई 30 लोगों की मौत

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पेशावर में दोपहर को शुक्रवार की नमाज के दौरान एक मस्जिद में जबरदस्त बम विस्फोट हो गया। खबरे आ रही है कि धमके के दौरान करीब 30 लोगों की मौत हो गई , जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

बता दें कि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक,मरे हुए लोगों का यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। पेशावर पुलिस के मुताबिक, दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की थी, जिससे रोकने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। . इसमें एक पुलिसकर्मी की वहीं मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। इसके तुरंत बाद मस्जिद में धमाका हो गया।