Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी मजाकिया और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। कई मौकों पर फैंस को उनका मजाकिया अंदाज देखने को मिला है। वहीं मैदान पर भी वे शांत ही नजर आए। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब उन्हें मैच के दौरान गुस्से में देखा गया। ऐसा ही कुछ एशिया कप 2022 में भी देखने को मिला, जब वे अर्शदीप सिंह के कैच छोड़ने पर भड़के हुए नजर आए। उनके इस रवैया को देखने के बाद पाकिस्तान के पत्रकार ने रोहित को खूब खरी-खोटी सुनाई।

Rohit Sharma को लेकर पाक पत्रकारों ने कही ऊल-जुलूल बातें

Rohit Sharma - Team india Captain - Asia Cup 2022

कप्तानी के दौरान मैदान पर उनके हाव-भाव देखकर पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ‘जिओ न्यूज़’ में क्रिकट से जुड़े शो के दौरान एक क्रिकेट एक्सपर्ट ने अपनी बात कही। उन्होंने कहा,

“रोहित शर्मा को कप्तानी मिली है ना, वो ऐसे नहीं मिली। वो जबरदस्ती टीम के अंदर घुसे हैं। वो भारत का कप्तान बनना चाह रहे थे। अगर मैदान पर उनके ये हाव भाव हैं तो उन्हें कप्तानी नहीं करनी चाहिए। उनको अधिक आत्मविश्वासी होना जरुरी है।”

Rohit Sharma की कप्तानी में टी20 में भारतीय टीम मचा रही है तहलका

Rohit Sharma

रोहित शर्मा को जब से टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है तब से ही उनकी हर जगह खूब तारीफ हो रही है। उनकी कप्तानी में टीम के प्रदर्शन कमाल का नजर आ रहा है। रोहित की कप्तानी में टीम ने अभी तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। उन्होंने बतौर कप्तान टीम के लिए 43 मुकाबले खले हैं, जिसमें से टीम ने 34 जीते और बाकी के 9 हारे। इसी के साथ वह बतौर कप्तान टीम को शुरुआती 34 मुकाबले जितवाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

T20 वर्ल्ड कप में होगी Rohit Sharma की अग्निपरीक्षा

Rohit Sharma

टी20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। एशिया कप 2022 की ट्रॉफी गंवाने के बाद सबको उम्मीद होगी की कप्तान टीम को आगमी विश्वकप की ट्रॉफी भी दिलवा दे। लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटनों की सर्जरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा तेजतर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फरैक्चर के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद अब उनके वर्ल्ड कप में खेलने की संभवना बहुत कम है। ऐसे में उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी हासिल करना आसान नहीं होगा।