PBKS-KL Rahul

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 26वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए केएल राहुल को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने आरसीबी के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन का स्कोर खड़ा था. जिसका पीछा करने उतरी विराट की टीम को खराबब प्रदर्शन के चलते 34 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप (orange purple cap) की रेस और भी रोमांच हो गई है.

ऑरेन्ज कैप की लिस्ट में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान KL Rahul ने मारी बाजी

PBKS

पंजाब किंग्स (PBKS) और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में 91 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में बड़ी बाजी मारी है. शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए 3 अंक की उछाल के साथ इस रेस में राहुल पहले स्थान पर आ गए हैं. दूसरे स्थान पर 1 अंक के नुकसान के साथ शिखर धवन पहुंच गए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर अब सीएसके (CSK) के विस्फोटक बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस हैं. चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं. तो वहीं 5वें पायदान पर संजू सैमसन पहुंच गए हैं.

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
2
शिखर धवन (DC)
7 7 0 311 92 44.42 236 131.77 0 2 37 6
3 फाफ डु प्लेसिस (CSK) 6 6 2 270 95* 65.50 192 140.62 0 3 27 9
4 पृथ्वी शॉ (DC) 7 7 0 269 82 38.42 163 165.03 0 3 34 9
1
केएल राहुल (PBKS)
7 7 2 311 91* 66.20 223 136.21 0 2 27 16
5
संजू सैमसन (RR)
6 6 1 229 119 45.60 157 145.85 1 0 22 9

पर्पल कैप में की पहले स्थान पर बरकरार हर्षल पटेल

IPL 2021: PBKS की जीत के बाद बदला ऑरेंज-पर्पल कैप का समीकरण, KL राहुल दौड़ में हुए सबसे आगे

आरसीबी और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए इस मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में कोई बदलाव देखे को नहीं मिला है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी भी आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल बरकरार हैं. दूसरे स्थान पर कब्जा जमाने वाले इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज आवेश खान हैं. तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के स्पिनर गेंदबाज राहुल चाहर बने हुए हैं. तो वहीं चौथे पायदान पर राजस्थान के गेंदबाज क्रिस मॉरिस हैं. 5वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज राशिद बने हुए हैं.

POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1
हर्षल पटेल (RCB)
7 7 28 257 17 5/27 15.11 9.17 9.88 0 1
2
आवेश खान (DC)
7 7 26 192 13 3/32 14.76 7.38 12.00 0 0
3
राहुल चाहर (MI)
6 6 24 170 11 4/27 15.45 7.08 13.09 1 0
4  क्रिस मॉरिस (RR) 6 6 22 195 11 4/23 17.72 8.86 12.00 1 0
5
राशिद खान (SRH)
6 6 24 148 9 3/36 16.44 6.16 16.00 0 0