शिखर धवन ने की कप्तान कोहली की मुश्किलें दूर, टीम का चयन हुआ आसान

एसेक्स के साथ प्रैक्टिस मुकाबले के बाद अब टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल। दूसरी पारी में शिखर धवन के साथ केएल राहुल भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आये। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के लिए इंग्लैंड दौरा काफी बुरा साबित हो रहा हैं। आगामी 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पूर्व बीते 25 जुलाई से भारत एसेक्स के विरुद्ध तीन दिन का अभ्यास मुकाबला खेल रहा हैं। इस मुकाबले की दोनों पारियों में शिखर का प्रदर्शन शर्मनाक रहा।

दोनों पारियों में बिना खाता खोले आउट हुए शिखर धवन

विराट कोहली ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मात्र 44 रनों पर ही भारत ने अपने तीन विकेट खो दिए। पहली पारी में शिखर धवन अपने इनिंग्स के पहली गेंद पर ही गोल्डन डक आउट हो गए।

वहीं हाल धवन का दूसरी पारी में भी रहा। धवन अपनी इनिंग्स की तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।

शिखर का विदेशी मैदानों पर प्रदर्शन 

इसमें कोई दो राय नहीं कि धवन सफेद जर्सी पहनते ही विदेशी पिचों पर लय से बाहर हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में धवन ने तीन टेस्ट खेले हैं जहां उनके बल्ले से छह पारी में 167 रन आए थे।

शिखर धवन ने की कप्तान कोहली की मुश्किलें दूर, टीम का चयन हुआ आसान

इंग्लैंड में भी उन्होंने तीन टेस्ट खेले हैं जिसमें छह पारी में सिर्फ 122 रन ही बना सके। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में भी उन्होंने इतने ही मैच खेले हैं जहां उनके बल्ले से 108 और 138 रन आए हैं।

राहुल को जगह दे सकते हैं कप्तान कोहली

वहीं दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज के लोकेश राहुल की बात की जाए, तो इस दौरे पर उनका बल्ला खूब चला हैं। उन्होंने टी-20 में शानदार शतक लगाकर अपने फॉर्म की झलक दे दी थी।

When Kl rahul comes on no 3, all were confused and gets shocked

ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने के साथ अपने दूसरे ही टेस्ट में शतक लगाकर राहुल सुर्खियों में आ गए थे। वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले राहुल ने प्रैक्टिस मैच में 58 और नाबाद 36 रनों की पारी खेल अपने फॉर्म के होने का सबूत दे दिया है।