Ollie Robinson-indian player

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स टेस्ट भले ही खत्म हो गया है. लेकिन, ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को लेकर आई एक रिपोर्ट,  टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों के बीच हुए विवादों को हवा देने का काम कर रहा है. हाल ही में इसे लेकर एक अपडेट सामने है. जिसका दावा अंग्रेजी मीडिया द्वारा किया गया है. क्या है पूरी खबर, जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए….

लॉर्ड्स टेस्ट खत्म होने के बाद अंग्रेजी मीडिया ने किया बड़ा दावा

Ollie Robinson

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दो दिन कई बार दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग देखी गई. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद जेम्स एंडरसन से इसकी शुरूआत हुई. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को कुछ कहा जिसका तनाव मैच के अंतिम दिन की शुरूआत में भी देखने को मिला. कोहली और एंडरसन के बीच तू तू-मैं मैं हुई. जस्सी और बटलर के बीच भी कहासुनी हुई. इस दौरान अंपायर ने खिलाड़ियों का बीच-बचाव किया.

विवाद की स्थिति कई बार पैदा हुई. दाेनों टीम के खिलाड़ियों के बीच नोक-झोंक का सिलसिला जारी रहा. अब इस बीच ऐसी रिपोर्ट जारी की गई कि, इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कुछ भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश बल्लेबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) के रास्ते में आ गए थे. जब वो बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ रहे थे.  भारतीय खिलाड़ी उनके रास्ते से हट नहीं रहे थे.

रिपोर्ट में भारतीय खिलाड़ियों पर लगाए गए ऐसा आरोप

ओली रॉबिन्सन के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने किया गलत व्यवहार, अंग्रेजी मीडिया का दावा

गार्जियन के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड का तेज गेंदबाज जब बल्लेबाजी के लिए सीढ़ियों से उतर रहा था तो दूसरी तरफ से आ रहे भारतीय खिलाड़ी उनके सामने आ गए थे. रिपोर्ट की माने तो,

‘भारतीय खिलाड़ी मैदान पर ड्रिंक्स देने के बाद लौटे थे. ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) भारतीय खिलाड़ियों के हटने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, भारतीय खिलाड़ी नहीं हटे. अंत में वो इन खिलाड़ियों से एक तरह से चिकपते हुए मैदान पर जाते हैं. यह पूरा मामला कुछ सेकंड तक चलता है.’

इस विवाद ने तब जन्म लिया जब लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ कई बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया. इसके बाद एंडरसन ने बुमराह को कुछ कहा था. फिर चौथे दिन भी गेंदबाजी के दौरान जेम्स और कोहली के बीच विवाद हुआ. इतना ही नहीं जब बुमराह बल्लेबाजी के लिए 5वें दिन आए तो पूरी इंग्लिश टीम उनके खिलाफ टिप्पणी कर रही थी और उन पर बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल कर रही थी.

लॉर्ड्स में देखी गई जुबानी जंग

ओली रॉबिन्सन के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने किया गलत व्यवहार, अंग्रेजी मीडिया का दावा

यहां तक कि ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) की दो गेंदे बुमराह के हेलमेट पर काफी तेजी से लगी थी. हालांकि नॉर्टिंघम टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच किसी भी तरह का विवाद या फिर जुबानी जंग देखने को नहीं मिला था. लेकिन, दूसरा मैच इस वजह से काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है. इस मुकाबले को टीम इंडिया अपने नाम करने में कामयाब रही और सीरीज पर 1-0 से बढ़त भी बना ली है.