2. वकार यूनिस (Waqar Younis)
इस सूची में दूसरा नाम भी एक पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस का आता है. वकार ने अपने Cricket करियर में कुल 262 वनडे मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 151 खिलाड़ियों को बोल्ड किया. यूनिस ने एकदिवसीय करियर में 416 खिलाड़ियों को अपनी आग उगलती गेंदों का शिकार बनाया है. यूनिस का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 7/36 रहा.
यूनिस ने अपने पूरे एकदिवसीय करियर में 36.29 प्रतिशत विकेट बोल्ड करके हासिल किये. आपको बता दें कि यूनिस ने पाकिस्तान के लिए 2003 के एकदिवसीय विश्व कप में कप्तानी भी की थी. वसीम अकरम की तरह ही वकार यूनिस ने भी साल 2003 के वनडे विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.