NZ vs IND Rain Delay

NZ vs IND: न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच जारी टी20 सीरीज पर लगातार बारिश का साया बना हुआ है। पहला मैच खराब मौसम के चलते रद्द होने के बाद अब आज यानि 22 नवंबर को खेले जा रहे आखिरी मुकाबले में भी खलल पैदा हो गया है। लेकिन यह रुकावट दोनों ही टीमों को बेहद परेशान करने वाली है, क्योंकि सीरीज का निर्णय इस मैच के नतीजे के साथ होने वाला है। इस बीच अगर बारिश नहीं रुकती है तो डकवर्थ लूइस नियम के हिसाब से नतीजा घोषित कर दिया जाएगा। आइए जानते इस नियम के तहत कौन सी टीम मौजूदा हालातों के हिसाब से बाजी मार सकती है।

भारत की पारी के दौरान आई बारिश

Covers go on as rain falls during game three of the T20 International series between New Zealand and India at McLean Park on November 22, 2022 in...

भारत को न्यूज़ीलैंड के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 9 ओवर का खेल होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए हैं। भारत की ओर से इस समय कप्तान हार्दिक पंड्या(30) और दीपक हुड्डा(9) क्रीज पर जमे हुए हैं, शानदार फॉर्मे में चल रहे सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में नहीं चल पाए। तो वहीं ईशान किशन(13), ऋषभ पंत(11) और श्रेयस अय्यर(0) भी बुरी तरह से फ्लॉप हुए। इसके बावजूद बारिश आने से पहले 9 ओवर के भीतर 75 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर बारिश इसी तरह चलती रही तो नतीजा किस टीम के हक में जाने वाला है।

डकवर्थ लूइस के मुताबिक मुकाबला हो सकता है टाई, भारत जीतेगा सीरीज

Hardik Pandya of India in action during game three of the T20 International series between New Zealand and India at McLean Park on November 22, 2022...

इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर मैच आगे शुरू नहीं हो पाता है तो डकवर्थ लूइस नियम के हिसाब से मुकाबला टाई करार दिया जाएगा। दरअसल, भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर के भीतर 75 रन बनाने थे। जो की उन्होंने बखूबी कर दिखाया है, ऐसे में बराबरी पर खत्म होने वाले मैच को किसी भी टीम के हक में नहीं देते हुए टाई करार दिया जाएगा। वहीं सीरीज दूसरा मुकाबला जीतने के मुताबिक टीम इंडिया के नाम जाएगी।